: देहरादून:2024 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा रिकॉर्ड बहुमत से जीतेगी :सांसद अजय टम्टा

2024 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी :सांसद अजय टम्टा
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड से भाजपा पांचों लोकसभा सीटों पर पांच-पांच लाख वोट के अंतर से जीतने के लिए कड़ी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र की अल्मोड़ा लोकसभा में भी भाजपा लगातार प्रचंड जीत के लिए कार्यरत है। इस बात को लेकर अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अल्मोड़ा सीट में प्रत्येक शक्ति केंद्र पर काम हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के बॉर्डर पर यानी ,गुंजी , कुट्टी, जोलिंगकॉन्ग और पार्वती कुंड आया और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा अल्मोड़ा सहित पूरे कुमाऊं को रोड कनेक्टिविटी का अवसर प्राप्त हुआ है जो सिर्फ भाजपा सरकार में हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश कई उपलब्धियां को हासिल करते जा रहा है उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को भाजपा रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीतेगी अल्मोड़ा लोकसभा सीट में इस बार जीत का रिकॉर्ड बनेगा
