: कोटद्वार: भाजपा के दिग्गज नेता व लोकसभा उम्मीदवारअनिल बलूनी की विशाल जनसभा।

अनिल बलूनी की विशाल जनसभा।
गढ़वाल लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के कोटद्वार पहुंचने पर हजारों की तादात में स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया। स्थानीय झंडाचोक में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की में कोटद्वार के लिए घोषणा करता हूं कि
जो राजा भरत की जन्मस्थली कर्णवाश्रम है उसको राष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनवाऊंगा और जिस तरह से अयोध्या में राममंदिर बनाया गया है उसी तरह कर्णवाश्रम को भी विकसित किया जाएगा।

