: लोहाघाट:लोकसभा चुनाव को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक
रविवार को कांग्रेस कार्यालय लोहाघाट में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली कांग्रेस नगर अध्यक्ष नवीन जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक अधिकारी ने सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए साथ ही कांग्रेस की रीति व नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया विधायक अधिकारी ने कहा कांग्रेस इस बार प्रचंड बहुमत से उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ,प्रहलाद सिंह अधिकारी ,डॉक्टर महेश ढेक, विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा ,भागीरथ भट्ट, शैलेंद्र राय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
