Saturday 15th of November 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जनजातीय गौरव दिवस पर डीएम ने फुरक्याझाला निवासी बलदेव प्रसाद को किया सम्मानित

बाराकोट:जीआईसी बापरू में दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन। छात्रों ने प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्

लोहाघाट:पूर्व भाजपा विधायक फर्त्याल का भाजपा में 19 वर्ष का सफर पूरा। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन।

चंपावत:धूमधाम से मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती डीएम पहुंचे बुक्सा राजी गांव खिरद्वारी

लोहाघाट:नहीं रहे भारतीय सेना के जांबाज योद्धा कैप्टन प्रहलाद सिंह देव । तीन युद्ध में दुश्मनों को धूल चटा चुके हैं

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:शिक्षक नेता का क्षेत्र पंचायत सदस्य खरीद फरोख्त का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल ।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 16, 2025

शिक्षक नेता का क्षेत्र पंचायत सदस्य खरीद फरोख्त का कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल ।

शिक्षक नेता ने वायरल ओडियो को बताया झूठा।लोहाघाट मे पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद माहौल गर्मा गया है। नतीजे आने के बाद जहां शिक्षक नेता गोविंद बोहरा के घर पर हमले का मामला सामने आया है तो वहीं शिक्षक नेता गोविंद बोहरा का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य से खरीद फरोख्त की बात करते हुए सुनाई दे रहे। इस ऑडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे। वहीं शिक्षक नेता बोहरा ने कहा यह ऑडियो उनका नहीं है साजिश के तहत उनकी आवाज में तकनीक की मदद से वायरल किया जा रहा है ।उनका कहना है इस ऑडियो से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। तो वही बोहरा के विपक्षी इस ऑडियो को बोहरा का बता रहे हैं उनका कहना है बोहरा के द्वारा लोहाघाट क्षेत्र के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य से यह वार्ता की जा रही है। इसके अलावा बोहरा पर सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद चुनाव में संलिप्त रहने के गंभीर आरोप विपक्षियों के द्वारा लगाया गया है। तो वही बोहरा सभी आरोपो को झुठला रहे हैं उन्होंने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया। अब यह तो जांच का विषय है यह ऑडियो बोहरा का है या तकनीक की मदद से इसे बनाया गया है। काली कुमाऊं खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला सोशल मीडिया में गर्माया हुआ है।

जरूरी खबरें