Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

लोहाघाट:नेपाली ने नेपाली को पत्थर मार कर किया लहूलुहान। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

: प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा भाजपा के अहंकार की पराजय:हरीश रावत ।                                           

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 16, 2025
प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा भाजपा के अहंकार की पराजय:हरीश रावत ।                                                  मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है पूर्व सीएम ने कहा यह प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफ़े नही है बल्कि भाजपा के अहंकार की पराजय है कहा जनमत के आगे आखिर भाजपा सरकार के सत्ता के अहंकार को झुकना पड़ा। पूर्व सीएम रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मामले को पहाड़ी मैदानी का रूप देने का प्रयास किया कहा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के द्वारा अहंकार मे बहुत ओछा बयान देते हुए राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ताओं , पूर्व सैनिकों तथा राज्य आंदोलन की शक्तियों को सड़क छाप कहा गया और जिन्होंने अपनी पूरी ताकत लगा दी प्रेमचंद अग्रवाल को संरक्षण देने में पर प्रेमचंद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के इन बयानों पर मुख्यमंत्री के द्वारा भी चुप्पी साध ली गई थी कहा विधानसभा में जब एक सदस्य ने प्रेमचंद के बयान का विरोध किया तो उन्हें रोक दिया गया लेकिन जनमत के सामने भाजपा सरकार को आखिर झुकना ही पड़ा इसके अलावा भाजपा के पास कोई रास्ता नहीं बचा था उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता का गुस्सा तब शांत होगा जब भाजपा सरकार जनता से माफी मांगेगी वहीं पूर्व सीएम के इस बयान से उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है उन्होंने प्रेमचंद के इस्तीफे को उत्तराखंड की जनता की जीत बताया वही प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे से कांग्रेसी इस कदर खुश नजर आ रहे हैं कि वह सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी करने में लगे हैं वही सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का इस्तीफ़ा राज्यपाल ने मंज़ूर कर लिया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपने मंत्री पद से सौंपा था इस्तीफा । मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़े की अग्रिम कार्यवाही के लिए राज्यपाल को किया था अग्रसारित।

जरूरी खबरें