गुमदेश के प्रसिद्ध चैतोले मेले की तैयारियां जोर शोर में शुरू प्रवासियों के आने का सिलसिला हुआ शुरू
गुमदेश के प्रसिद्ध चोखाम बाबा मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय क्षेत्र के प्रसिद्ध चेतोले मेले की तैयारियां मंदिर कमेटी के नेतृत्व में जोर शोर से चल रही है मेला कमेटी के पंडित मदन कॉलोनी ने बताया कि गुमदेश के 3 दिवसीय प्रसिद्ध चेतोले मेले में सुरक्षा व्यवस्था ,पेयजल ,बिजली व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर कमेटी के द्वारा डीएम चंपावत से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया गया है
पंडित कॉलोनी ने कहा प्रशासन के द्वारा चेतोला मेले में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन मंदिर कमेटी को दिया गया है पंडित कॉलोनी ने बताया 30 मार्च को मेले का धूमधाम के साथ शुभारंभ होगा तथा 31 मार्च को मुख्य मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा मालूम हो मेले का आनंद लेने व चोखाम बाबा के दर्शनों के लिए क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचते हैं इसके अलावा क्षेत्र के प्रवासी देश और विदेश से अपनी जन्मभूमि पहुंचकर चोखाम बाबा का आशीर्वाद लेते हैं
मेले की तैयारियों को लेकर मंदिर कमेटी व क्षेत्र के युवाओं के द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई व चोखाम बाबा मंदिर को रंग रोगन कर सजाया जा रहा है वही मेला कमेटी ने क्षेत्र के लोगों से मेले में आकर चोखाम बाबा के दर्शन करने व मेले का आनंद उठाने की अपील की है मालूम हो चेतोला मेले में गुमदेश क्षेत्र के लोगों के द्वारा अतिथि सत्कार की परंपरा को आज भी बखूबी निभाया जाता है