आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:मडलक बग्वाली मेंले की तैयारी हुई पूरी ढोल नगाड़ों के बीच ग्रामीणों ने खेली गीर भैया दूज पर लगेगा विशाल मेला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

मडलक बग्वाली मेंले की तैयारी हुई पूरी ढोल नगाड़ों के बीच ग्रामीणों ने खेली गीर भैया दूज पर लगेगा विशाल मेला

भैया दूज के अवसर पर लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मडलक में होने वाले प्रसिद्ध बग्वाली मेले की तैयारी सीमांत क्षेत्र में जोर शोरों में चल रही है ग्राम प्रधान भुवन चंद्र भट्ट ने बताया क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम को माँ भगवतीगढ़ में ढोल नगाड़ों के बीच गीर खेली ढोल नगाड़ों की धमक से पूरा मडलक क्षेत्र गूंज उठा ग्राम प्रधान भट्ट ने कहा बग्वाली मेले की तैयारियां पूरे जोर-शोरों से चल रही है क्षेत्र के युवा संगठन मंडलक के युवाओ ने मंदिर समिति के सहयोग से मां भगवती के मंदिर को रंग-रोगन कर चमकाया है तथा युवाओं के द्वारा मंदिर के रास्ते ,धारो ,नोलों की सफाई की है

ग्राम प्रधान भट्ट ने बताया गीर खेलने के उपरांत सभी ग्रामीण मां भगवती मंदिर गए व मंदिर की परिक्रमा की इसके बाद सभी ग्रामीणों ने देव डांगरो का आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा रात में गांव में ढूंश्कों का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को बग्वाली मेले में आने का आमंत्रण दिया है उन्होंने बताया शुक्रवार शाम को भगवती मंदिर से मां भगवती के खाली डोलो को मडलक और मझपीपल गांव लाया गया बग्वाली मेल को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है

कल 3 अक्टूबर को विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा इस दौरान पीतांबर जोशी, केदार पांडे, संजू पांडे, हरीश पांडे ,महेश जोशी, दीपक जोशी, प्रेम सिंह, उमेश पांडे ,त्रिलोचन, अमर सिंह, अमित भट्ट आदि के द्वारा सहयोग किया गया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!