लोहाघाट में सब्जियों के दाम चढ़े आसमान जनता की थाली से गायब होने लगी सब्जियां रेट लिस्ट हुई गायब आदेश हुए हवा हवाई लोगों ने प्रशासन से सब्जियों के दामों में नियंत्रण की उठाई मांग
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
लोहाघाट में सब्जियों के दाम चढ़े आसमान जनता की थाली से गायब होने लगी सब्जियां रेट लिस्ट हुई गायब आदेश हुए हवा हवाई लोगों ने प्रशासन से सब्जियों के दामों में नियंत्रण की उठाई मांग
लोहाघाट में आजकल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जिस कारण जनता की थालियां से धीरे-धीरे सब्जियां गायब होने लगी है लोहाघाट में जहां आलू 35 से 45 रुपए ,प्याज 80 ,टमाटर 80 से 100, फूलगोभी ₹80, शिमला मिर्च 120 , बीन्स 200 ,मटर 200 खीरा 50 , गडेरी ₹60 किलो तक बिक रही है वही प्रशासन के आदेश के बावजूद किसी भी सब्जी व्यापारी के द्वारा अपनी दुकानों में रेट लिस्ट तक नहीं लगाई गई है लोगों ने कहा बीच में सड़क बंद होने से सब्जियों के दाम बड़े थे
लेकिन अब यातायात लगातार सुचारू है उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सब्जियों के दाम नहीं घटाए गए हैं सब्जियों के दाम बढ़ने से ग्रहणियों का बजट बिगड़ गया है वही जब्बार अहमद, कैलाश सिंह, नरेश जोशी, ग्रहणी शोभा देवी ,पूजा राय ,मीनाक्षी देवी आदि ने कहा मध्यम वर्गीय व गरीब तबके के लोगों में इसका सबसे बड़ा असर पड़ा है सब्जी खरीदने के लिए सोचना पड़ रहा है वहीं लोगों ने प्रशासन से सब्जियों के दामों में नियंत्रण करने सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चश्पा करने तथा सब्जी मंडीयो से सब्जियों के दामों का पता कर रेट तय करने की मांग की है लोगों ने कहा लोहाघाट में केले के दाम फल व्यापारियों के द्वारा 50 से 60 रुपया दर्जन सदाबहार कर दिए गए जबकि तराई क्षेत्र में सब्जियों व फलों के दाम यहां से काफी कम है
वही सब्जी के थोक व्यापारी का कहना है मंडी में सब्जी के दाम चढ़े हुए हैं जिस कारण सब्जियों के दामों में उछाल आया है लोग अब हसरत भरी निगाहों से अब प्रशासन की ओर देख रहे हैं