

गोरखा नगर दुर्गा महोत्सव मे पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
लोहाघाट मे माँ दुर्गा सांस्कृतिक एंव सामाजिक विकास समिति गोरखा नगर के तत्वावधान में गोरखा नगर में चल रहे मां दुर्गा महोत्सव मे आज अष्टम दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों व सहयोगी बन्धुओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संरक्षक शिक्षाविद प्रेम राम ने किया
संचालन सचिव पवन बहादुर का रहा कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने सभी का स्वागत करते हुए महोत्सव के इतिहास व समाज में ऐसे कार्यक्रम के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ,प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, शिक्षक राम प्रसाद कालाकोटी, फार्मेसी अधिकारी कुलदीप राय ,मृत्युंजय वर्मा ,हरीश रावत, सुरेश जोशी ,
मोहन चन्द्र पाटनी, पूर्व प्रधान सुभाष विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व सभी प्रतिभागियो व सहयोगियो को पुरस्कृत किया तथा सभी ने अपने विचार कर महोत्सव की सराहना कर हर सम्भव मदद करने की बात कही मौसम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है कार्यक्रम में अध्यक्ष राजू सार्की ,भुवन बहादुर, हरीश सार्की ,शिवम सार्की, शरद गोरखा, सुमित गोरखा ,संजय थापा, अभिषेक सार्की ,शनि हमाल ,रोबिन गोरखा ,अमन गोरखा, अजय गोरखा आदि ने सहयोग किया