उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:श्री रामलीला मैदान में सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण. विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

श्री रामलीला मैदान में सामान्य ज्ञान, क्विज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण. विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

श्री राम सेवा सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में महिला एवं बाल कल्याण के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालयी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.श्री रामलीला मैदान लोहाघाट में महिला कल्याण एवं बाल कल्याण के सौजन्य से संपन्न हुई

विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण राज्य आंदोलनकारी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी के संचालन एवं निशांत पुनेठा के दिशा निर्देशन में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राथमिक स्तर प्रश्न पत्र प्रतियोगिता में सिद्धि पांडे प्रथम ऐश्वर्या शर्मा द्वितीय दिव्यांश वर्मा तृतीय सुदर्शन जोशी, ऋषिराज तिवारी सांत्वना, क्विज प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सौम्या पंत एवं तन्वी जोशी की जोड़ी ने प्रथम, चित्रा ढेक, ऋषिका चतुर्वेदी की जोड़ी ने द्वितीय, आदित्य पुनेठा, गौरव पुनेठा की जोड़ी ने तृतीय स्थान तथा नितिन चौबे एवं हिमांशु विश्वकर्मा की जोड़ी ने सांत्वना स्थान इसके साथ ही क्विज के सीनियर वर्ग में उन्नति जोशी, अनुज सुतेडी की टीम ने प्रथम, अनिमेष जोशी एवं अनिमेष मुरारी की जोड़ी ने द्वितीय, मानस पांडे एवं राहुल भट्ट की जोड़ी ने तृतीय, तथा आदित्य भंडारी और प्रियांशु जोशी की जोड़ी ने सान्त्वना स्थान प्राप्त कर क्विज प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है.

चित्रकला सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में ख्याति इजरवाल प्रथम देविना कन्याल द्वितीय पूनम तृतीय अक्षिता बोहरा एवं सात्विक सिंह सांत्वना, सीनियर वर्ग में वरदा जोशी प्रथम प्रियंका अधिकारी द्वितीय शुभांजलि गड़कोटी एवं अंजलि पुनेठा तृतीय स्थान तथा ध्रुव रक्षिता विश्वकर्मा एवं आयुष कुमार सांत्वना, भाषण प्रतियोगिता में शांभवी मुरारी प्रथम डोली बोहरा द्वितीय ऐश्वर्या कॉलोनी तथा संजना गैडा तृतीय स्थान कृतिषा माहरा, हर्षिता कॉलोनी और हर्षित जोशी ने सांत्वना स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है.आयोजन समिति की ओर से बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र छात्राओं की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए नयी प्रतिभाओं को विकसित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, बाल कल्याण समिति का प्रयास होगा कि वह समय-समय पर जनपद स्तर में छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर नौनिहालों को सही दिशा और दिशा देने के लिए कार्य करते रहेगी.

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री राम सेवा सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता, जीवन कलोनी , महासचिव मुकेश शाह ,डीडी पांडे ,प्रहलाद मेहता ,जगदीश जोशी ,कमला मर्तोलिया ,सरिता आर्या ,कैलाश बगौली, आनंद पुजारी आदि ने सहयोग प्रदान किया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!