: लोहाघाट:मैक्स स्कूटी दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल
Sat, Oct 21, 2023
मैक्स स्कूटी दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल
शनिवार को लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रही स्कूटी और टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर आ रही मैक्स वहां के बीच टनकपुर लोहाघाट एनएच में चौड़ी पंप हाउस के पास आमने-सामने जोरदार भीरंत हो गई दुर्घटना में स्कूटी में सवार महिला कविता 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई दुर्घटना में महिला का पति ईश्वर सिंह( 28) तथा उनकी 3 साल की बच्ची अनन्या निवासी डेसली को मामूली चोटे आइ वहीं घायलों का उपचार कर रही
डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने बताया तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है महिला को काफी चोटें लगी हुई है जिनका उपचार किया जा रहा है वही स्कूटी चला रहे ईश्वर सिंह ने बताया वह अपने परिवार के साथ पूजा करने के लिए चंपावत की ओर जा रहे थे तभी पंप हाउस के पास तेज गति से आ रही मैक्स ने उन्हें टक्कर मार दी कुल मिलाकर इस दुर्घटना में तीनों लोग बच गए
दुर्घटना के समय स्कूटी चालक ईश्वर सिंह ने हेलमेट पहना था जिस कारण उनकी जान बच गई वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है
: नानकमत्ता में हुये हादसे में लोहाघाट के युवक की मौत
Wed, Oct 18, 2023
नानकमत्ता में वाहन की चपेट में आने से लोहाघाट के युवक की मौत
खटीमा रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में नानकमत्ता के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लोहाघाट के एक युवक की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक लोहाघाट निवासी रवि (25 )पुत्र मनोज कुमार को सोमवार रात्रि करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया राहगीरों की सूचना पर 108 वाहन सेवा द्वारा उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने मृतक के पिता मनोज कुमार से संपर्क कर घटना की जानकारी दी वही खटीमा में रह रहे मृतक के मामा महेंद्र को दुर्घटना की सूचना दी गई जो तत्काल अस्पताल पहुंचे मृतक तीन भाइयों में मझला भाई था उसका बड़ा भाई रोहित और छोटा मोहित है बताया जा रहा है युवक रात्रि में कहीं जाने के लिए वाहनों को रोक रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था दोपहर बाद पहुंचे पिता मनोज कुमार ने बताया रवि सोमवार को खटीमा आया था खटीमा में रवि का अंतिम संस्कार कर दिया गया है
: लोहाघाट:ब्रेक फेल होने से क्रश बैरियर से टकराई कार 8 लोग घायल
Tue, Oct 10, 2023
ब्रेक फेल होने से क्रश बैरियर से टकराई कार 8 लोग घायल
मंगलवार को बनबसा से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अर्टिगा कार संख्या U K 06AL9759लोहाघाट घाट एनएच में प्रकाश होटल के पास अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर क्रश बैरियर से टकरा गई जिसमें दो बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए घायलों को एनएच में यात्रा कर रहे लोगों ने अपने वाहनों के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है वाहन चालक विजय जोशी ने बताया अचानक कार के ब्रेक फेल हो गए
और कार अनियंत्रित हो गई लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें कार को क्रश बैरियर से टकराना पड़ा वही घायलों का उपचार कर रही डॉक्टर बीना मलकानी ने बताया सभी घायल खतरे से बाहर हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है घायलों में अरुण कुमार(50) मंजू देवी (45) जिसन ( 36) लक्ष्मी (28 )रियांश( 6) आरती( 18) तथा मोहिनी( 62 )वर्ष घायल हो गए
सभी घायल बनबसा के रहने वाले हैं जो अपने रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने पिथौरागढ़ जा रहे थे लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई अगर क्रस बैरियर नहीं होता तो काफी गंभीर दुर्घटना हो सकती थी जिसमें जान माल का नुकसान हो सकता था क्योंकि नीचे सैकड़ो फुट गहरी खाई थी वही दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है वही कर के एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई