
: लोहाघाट के अमित तिवारी ने उत्तीर्ण किया जेआरएफ
Sat, Oct 19, 2024
लोहाघाट के अमित तिवारी ने उत्तीर्ण किया जेआरएफ
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के छात्र अमित तिवारी ने संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा में जेआरएफ उत्तीर्ण किया। यह परीक्षा उच्च शिक्षा में पीएचडी को केंद्रित करते हुए देश भर में आयोजित की जाती है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि अमित बहुत ही परिश्रमी विद्यार्थी रहे हैं। अमित की इस उपलब्धि पर डॉक्टर भूप सिंह धामी, डॉक्टर अनीता टम्टा, श्री जनार्दन चिलकोटी, डॉ कीर्ति वल्लभ शक्टा,डॉक्टर सुमन पांडे डॉक्टर प्रकाश लखेड़ा, डॉ रवि सनवाल, डॉ रूचिर जोशी, डॉ स्वाती बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मालूम हो अमित स्थायी रूप से इड़ाकोट् लोहाघाट के रहने वाले है वर्तमान में छीनीगोठ टनकपुर में रहते हैं अमित सामान्य परिवार से आते हैं इनके पिता पुरोहित गिरी का कार्य करते हैं लोहाघाट महाविद्यालय के डॉ कमलेश सक्टा के सानिध्य में अमित ने यह मुक़ाम पाया और जेआरएफ़ क्वालीफाई किया है

: लोहाघाट:गुमदेश खीड़ी की वंदना ने पास की नेट परीक्षा
Fri, Oct 18, 2024
गुंमदेश खीड़ी की वंदना ने पास की नेट परीक्षा
लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के खीड़ी वालाखेत गांव की रहने वाली होनहार छात्रा वंदना गिरी ने अपने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा पास की है बंदना की शानदार सफलता पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है शुक्रवार को वंदना के मामा बलवंत गिरी ने जानकारी देते हुए बताया बंदना की प्रारंभिक शिक्षा वीरशिवा स्कूल पिथौरागढ़ से हुई है उन्होंने कहा बंदना बचपन से ही पढ़ने में काफी होनहार रही है वंदना के पिता दयालगिरी उत्तराखंड पुलिस में तैनात है तथा माता ईश्वरी गिरी ग्रहणी है वही वंदना की सफलता पर गोपाल गिरी ,बलवंत गिरी ,पुष्कर गिरी ,शंकर गिरी, हीरा गिरी, सुभाष, संजू सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं
: लोहाघाट:सोनिया आर्या को मिला उत्तराखंड आइडियल वूमेन अवार्ड/इसी वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार से भी किया गया था सम्मानित।
Fri, Oct 18, 2024
सोनिया आर्या को मिला उत्तराखंड आइडियल वूमेन अवार्ड/इसी वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार से भी किया गया था सम्मानित।
उत्तराखंड राइटर्स अवार्ड फेस्टिवल में प्रमुख समाज सेविका, योग प्रशिक्षक, नेचुरल हेल्थ एक्सपर्ट एवं ख्यातिप्राप्त कवित्री सोनिया आर्या को इस वर्ष का उत्तराखंड आइडियल वूमेन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विगत दिवस हल्द्वानी में विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा आयोजित समारोह में मंच के फाउंडर अध्यक्ष रघुवीर ठाकुर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अपनी रचनाओं से हिंदी भाषा को गौरव प्रदान करते आ रहे डॉ कनक पाणी, डॉ विभा प्रकाश, डॉ वीरेंद्र गौतम, डॉ पुष्प लता जोशी, डॉ बीना मथेला ने सोनिया को बधाई देते हुए कहा कि वह ऐसी प्रतिभा शाली महिला है जिनको पुरस्कार मिलने से यह पुरस्कार स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा। मालूम हो कि सोनिया को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें इस वर्ष तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ आनंद सिंह आदि तमाम लोगों ने सोनिया को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने कार्यों से लगातार क्षेत्र की अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के साथ उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही है।