Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

लोहाघाट के पाटन हाइडिल में सुबह सुबह भीषण जाम से यातायात रहा बाधित।

लोहाघाट के नेहरू पार्क में 17 से 22 अक्टूबर तक लगेगी आतिशबाजी की दुकाने।

लोहाघाट:पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया

रिपोर्ट: साहबराम : CC Offers:  इन क्रेडिट कार्ड पर खरीदें iPhone 17, हजारों रुपये तक की मिलेगी छूट 

Editor

Sun, Sep 14, 2025

CC Offers:  भारत में ऐपल (Apple) कंपनी ने हाल ही में अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है। अब भारत में iPhone 17, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 

iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये से शुरू हो रही है, जबकि Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। iPhone 17 credit card offers

अगर आपभी इन्हे खरीदने के लिए सही क्रेडिट कार्ड चुन लें, तो आपको कैशबैक, रिवार्ड पॉइंट्स और डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। इससे आप नए iPhone 17 की खरीद पर 20 हजार रुपये तक बचत कर सकते हैं।

HDFC Infinia Metal Card

इस कार्ड के जरिए स्मार्टबाय (SmartBuy) प्लेटफॉर्म से खरीद पर सबसे ज्यादा फायदा होगा। iPhone 17 Pro Max खरीदने पर करीब 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। iPhone 17 credit card offers

HDFC DCB Metal/Biz Black Card

इस कार्ड के जरिए भी स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म से खरीद पर सबसे ज्यादा फायदा होगा। iPhone 17 Pro Max खरीदने पर करीब 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं

ICICI Emerald Private Metal Card

ऑफर: Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 5,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक। iPhone 17 credit card offers

डिटेल: हर 200 रुपये पर 6 रिवॉर्ड पॉइंट्स (3 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति 100 रुपये)। 5,000 रुपये कैशबैक के साथ iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये और 4,497 रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ और कम हो सकती है।

ICICI Emeralde Private Metal Credit Card

ऑफर: Croma पर iShop वाउचर के साथ 18 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति 100 रुपये (18,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक) iPhone 17 credit card offers

डिटेल: 18,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स + 1,497 रिवॉर्ड पॉइंट्स = 19,497 रिवॉर्ड पॉइंट्स। इससे iPhone 17 Pro Max की कीमत काफी कम हो सकती है।

Axis Magnus Burgundy Credit Card

ऑफर: हर 200 रुपये पर 12 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स (6 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति 100 रुपये) और 5,000 रुपये का फ्लैट कैशबैक। iPhone 17 credit card offers

डिटेल: 1.50 लाख रुपये तक खर्च पर 12 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स, उसके बाद 35 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति 200 रुपये। iPhone 17 (82,900 रुपये) की कीमत 5,000 रुपये कैशबैक के बाद 77,900 रुपये और 4,675 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ और कम हो सकती है।

इन क्रेडिट कार्ड पर भी डील्स

SBI Cashback Card: सभी ऑनलाइन खरीद पर 5 फीसदी कैशबैक (5,000 रुपये तक प्रति स्टेटमेंट साइकिल)। iPhone 17 पर 4,145 रुपये कैशबैक। iPhone 17 credit card offers

Amazon Pay ICICI Credit Card: अमेजन प्राइन मेंबर्स के लिए 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रति 100 रुपये, नॉन-प्राइम के लिए 3x रिवॉर्ड पॉइंट्स।

Flipkart Axis Credit Card: फ्लिपकार्ट पर 5 फीसदी कैशबैक (4,000 रुपये प्रति तिमाही तक)। iPhone 17 पर 4,145 रुपये कैशबैक।


जरूरी खबरें