: 1किलो 867 ग्राम चरस के साथ खेतीखान का युवक गिरफ्तार

किलो 867 ग्राम चरस के साथ खेतीखान का युवक गिरफ्तार
रीठा साहिब पुलिस को नशा तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओ रीठासाहिब कमलेश भट्ट ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 867 ग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है एसओ रीठा साहिब कमलेश भट्ट ने बताया रीठा साहिब में पुराना थाने के पास पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था तभी एक पिकअप को रोका गया जिसमें तलाशी करने पर खेतीखान के गंभीर गांव निवासी मुकेश राज देवपा के कब्जे से 1 किलो 870 ग्राम चरस बरामद हुई एसओ ने बताया आरोपी मुकेश राज देवपा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर लिया गया है उन्होंने बताया आरोपी के द्वारा बताया गया इस चरस को उसके द्वारा अपने घर पर ही तैयार किया गया था जिसे वह टनकपुर के पवन नाम के व्यक्ति के पास बेचने ले जा रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो सका मालूम हो एसओ रीठासाहिब के द्वारा नशा तस्करो के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है पुलिस टीम में कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष रीठा साहिब ,आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी चालक सुमित राणा शामिल रहे
