Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:6 लाख की फिरौती मांगने गौड़ी पावर हाउस में तोड़फोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 30, 2025

6 लाख की फिरौती मांगने गौड़ी पावर हाउस में तोड़फोड़ करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 27.04.2025 को वादी पदम सिह पुत्र करम सिह निवासी इन्द्रानगर कॉलोनी बसन्त विहार देहरादून की तहरीरी सूचना की उसके पावर हाउस गौड़ी रोड चम्पावत मे उसके कर्मचारियो धानू कुमार पुत्र प्रहलाद नि० ग्राम खैरानी थाना निघासन लखीमपुर खीरी उ0प्र० व दीपक पुत्र राम पाल नि० तल्हेडी बुर्जग देवबंद सहारानपुर उ०प्र० द्वारा वादी को मोवाईल पर अपना अपहरण होने व दूसरा व्यक्ति बनकर 6 लाख रूपये की फिरोती मागने तथा वादी के पावर हाउस मे तोडफोड कर मशीनो से कॉपर वायर व वादी की स्कूटी को चोरी कर ले जाने की सूचना पर थाना कोतवाली चम्पावत मे धारा 303 (2) 324 (4) 308 (4) 352/351(2) बी.एन.एस वनाम दीपक आदि पंजीकृत किया गया था। विवचना चौकी प्रभारी बाजार उ0नि० राधिका भण्डारी के सुपुर्द हुयी। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए के लिए प्रभारी कोतवाल चम्पावत के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सर्विलान्स के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए अभि० धानू कुमार पुत्र प्रहलाद नि० ग्राम खैरानी थाना निघासन लखीमपुर खीरी उ० प्र० को पलिया पूरनपुर से 29.04.2025 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी स्कूटी रजि० न0 UK 07 HA 7873 बरामद किया गया है। आरोपी को को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त दीपक की तलाश की जा रही है।पुलिस टीम में उनि0 राधिका भण्डारी प्रभारी चौकी बाजार चम्पावत,हे0 का0 92 मतलूब खॉन ,कानि0 नवीन कन्याल शामिल रहे।

जरूरी खबरें