: काशीपुर में पूर्व पार्षद की दिनदहाड़े धारदार हथियारों से हत्या
जनपद के काशीपुर में पूर्व पार्षद विपिन कुमार शर्मा उर्फ पप्पी की अभी अभी धारदार हथियार से हमला कर हत्या ।
मोहल्ला कानूनगोयान निवासी विपिन शर्मा की मौहल्ले में ही बदमाश दिन दहाड़े और सरेआम हत्या कर फरार हो चुके है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए हत्यारों की धरपकड़ में जुट गई है।पूर्व पार्षद विपिन शर्मा के हत्यारे तेज चंद ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर फल व सब्जी बेचने का कार्य करता है आरोपी पुलिस हत्यारे तेज चंद्र से पूछताछ और हत्या की जानकारी जुटाने में जुटी
