Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट के गलचौरा में अनुसूचित जाति बस्ती में अराजक तत्वों ने घरों में घुसकर किया हमला दो युवा घायल महिलाओं के साथ करी गई अभद्रता

Laxman Singh Bisht

Fri, May 5, 2023
शुक्रवार शाम 7:00 बजे के आसपास लोहाघाट के गलचोड़ा क्षेत्र की अनुसूचित जाति बस्ती में पाटन क्षेत्र के 10/12 अराजक तत्वों के द्वारा लोगों के घरों में घुसकर जमकर तांडव मचाया गया प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया पाटन क्षेत्र के 10 /12 अराजक तत्व बाइको में सवार होकर गलचौड़ा पहुंचे उनके हाथों में निकिल ,कांच की बोतल व चाकू थे ग्रामीणों ने बताया अराजक तत्वों ने ग्रामीणों को घरों में घुसकर मारपीट शुरू कर दी तथा महिलाओं के साथ भी मारपीट व अभद्रता की गई हमले में गांव के रोहन व कमल को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें 112 के कर्मियों के द्वारा108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है इसके अलावा अमित, सुमित रोशन, सुमित कुमार भी चोटिल हो गए हैं तथा 2/3 महिलाओं को भी मामूली चोटे आई है अराजक तत्वों के हमले से गांव में चीख-पुकार मच गई वहीं आसपास के ग्रामीणों के आ जाने से हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए इस घटना से गांव में कााफ़ी दहशत का माहौल है तथा ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा ग्रामीणों को सुरक्षा देने  की मांग पुलिस से करी है ग्रामीणों ने कहा अराजक तत्व और गांव पर हमला कर सकते हैं वही ग्रामीणों के द्वारा लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई है ग्रामीणों ने बताया 1 मई को गांव में महिला संगीत चल रहा था तो इन अराजक तत्वों के द्वारा गांव की लड़कियों से छेड़खानी करी जा रही थी जिसका गांव के युवाओं ने विरोध किया था इसी बात का बदला लेने के लिए इन लोगों ने आज गांव में हमला कर दिया वही गांव की महिलाओं ने बताया परसों रात के 2:00 बजे भी अराजक तत्वों ने उन लोगों के दरवाजों की कुंडी तोड़कर उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट व अभद्रता कर दी गई थी महिलाओं के द्वारा पुलिस से अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है महिलाओं ने कहा अराजक तत्वों से उनके बच्चों को खतरा पैदा हो गया है वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया घायल युवकों की हालत खतरे से बाहर है जिनका उपचार कर दिया गया है ग्रामीणों की सूचना पर मौके 112 पहुंची थी लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने कहा अराजक तत्वों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा अराजकता को क्षेत्र में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वही इस घटना से गांव में काफी दहशत है खासकर महिलाओं में

जरूरी खबरें