: चंपावत:जमीनी विवाद में चाचा को गोली मारने वाला भतीजा गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा

जमीनी विवाद में चाचा को गोली मारने वाला भतीजा गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा
मंगलवार दोपहर को चंपावत के भैरवा में दिनदहाड़े रिश्ते के भतीजे ने अपने चाचा को पुराने जमीनी विवाद के चलते अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी गोली लगने से चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में उसे इलाज के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों पक्षों में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था। एसपी चंपावत अजय गणपति ने प्रेस वार्ता कर आज बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया मंगलवार दोपहर में दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद हो गया था आवेश में आ कर महेंद्र सिंह तड़ागी ने अपने रिश्ते के चाचा दिनेश तड़ागी पर रिवाल्वर से गोली दाग दी थी जिसमें वह घायल हो गए एसपी ने बताया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त महेंद्र तड़ागी तथा गवाह अमित सिंह की निशान देही पर गवाह अमित के घर से घटना में प्रयुक्त .32 बोर की रिवाल्वर तथा तीन जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है तथा अभियुक्त के इकबालिया जुर्म के आधार पर अभियुक्त को घायल की पत्नी की तहरीर पर हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
तथा घटना में बरामद रिवाल्वर के आधार पर अभियोग में 30 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है तथा शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है पुलिस टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है एसपी ने बताया अभियुक्त तथा पीड़ित पक्ष में पूर्व से ही जमीन संबंधी विवाद था जिसमें पूर्व में कोतवाली चंपावत पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों का धारा 107 / 116(3 )सीआरपीसी में चालान किया गया था उन्होंने बताया हमलावर महेंद्र सिंह तड़ागी सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी है। वहीं घायल दिनेश सिंह के परिजनों ने बताया पूर्व में भी आरोपी महेंद्र सिंह ने बंदूक से हमला करने का प्रयास किया था। उनके द्वारा घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। वही दिनदहाड़े गोली चलने से चंपावत बाजार में अफरा तफरी मच गई थी मामले की जांच एसआई ललित पांडे के द्वारा की जा रही है वहीं घायल की पत्नी का कहना है अगर पूर्व में ही पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त की होती तो आज यह घटना सामने नहीं आती

