Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:11 केवी की मुख्य विद्युत लाइन में मेंटेनेंस वर्क के चलते लोहाघाट नगर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

चंपावत:एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के बाद पांच अतिथि शिक्षकों की सेवा प्रभावित।

बुजुर्ग व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 58 करोड रुपए की ठगी। अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक।

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

: लोहाघाट:घटिया गुणवत्ता की सामग्री वितरित कर श्रमविभाग धूमिल कर रहा है मुख्य मंत्री की छवि श्रमविभाग से मिले सामान को लौटाकर असलियत बताना चाहते है लोग सी.एम.को |

Laxman Singh Bisht

Fri, Jan 19, 2024
घटिया गुणवत्ता की सामग्री वितरित कर श्रमविभाग धूमिल कर रहा है मुख्य मंत्री की छवि  श्रमविभाग से मिले सामान को लौटाकर असलियत बताना चाहते है लोग सी.एम.को उत्तराखंड श्रमविभाग के अधीन काम करने वाला भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने मे लगा हुआ है | पहले यह विभाग कांग्रेसी शासन के दौरान हरक सिंह रावत के पास हुआ करता था | इसमें शुरू से ही भ्रष्टाचार की बू आया करती थी |सत्ता परिवर्तन के बाद पुराने ढर्रे में ही चले आ रहे अधिकारियों ने न तो अपनी संस्कृति बदली है न प्रवृत्ति इसका नतीजा यह निकला है कि कामगारों,श्रमिकों एवं अन्यान्य गरीब लोगों को दी जाने वाली सिलाई मशीने,सोलर लालटेन,टूलकिट आदि की गुणवत्ता एकदम निम्न स्तर की है |यही नही कामगारों के बच्चों को छात्रवृत्ति, विवाहोपरान्त,मरणोपरान्त,प्रसूति आदि के लिए जो सहायता दी जाती है उनसे पात्र व्यक्ति तो तापते रह गये हैं| सामर्थ्यवान लोग उसका लाभ उठा रहे है|विभाग का आलम यह है कि विभागीय अधिकारी इन कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी तक नही देते है |नतीजन वह लोग ही इसका फायदा उठा रहे है जो विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संपर्क में रहते है,जिसे विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी रहती है | उन्हें इन घटिया सामानों को लाने के लिए अपने गांव से टनकपुर जाना पड़ता है, जिसमें उन्हें काफी धन एवं समय बर्बाद करना पड़ रहा है,जबकि वहा से मिलने वाले सामान की क्वालिटी इतनी घटिया है कि लोग उसका उपयोग करने के बजाय सीधे अपने घरों मे रखकर सरकार को कोस रहे है |सामान लेकर लौटे गोपाल राम,सुन्दर राम,मोहन चंद्र,लता पांडे,रेखा देवी,पुष्कर राम,ललिता पांडे आदि का कहना है कि अब वे इस सामान को मुख्य मंत्री को लौटाने की तैयारी कर रहे है,जिससे उन्हें यह मालूम हो सके की उनके अधीन विभाग में कैसा गोरखधंधा चल रहा है?   सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन चंद्र पान्डेय का कहना है कि विभागीय सामान की क्वालिटी को देखते हुए ऐसा लगता है कि इनकी खरीद-फरोख्त में व्यापक हेरा फेरी की गयी है |यह एक गंभीर जांच का ऐसा विषय है जो सीधे मुख्यमंत्री की बेदाग छवि को धूमिल करने का एक सोची समझी साजिश मान रहे है

जरूरी खबरें