पीजी कॉलेज में 12 दिन से चल रहे रोजगार परख सिविर का हुआ समापन चार दर्जन छात्राओं ने सीखी रोजगार की बारिकिया
स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में “देव भूमि उद्यमिता” केंद्र द्वारा‘ 12 दिवसीय कार्यशाला’ के ‘समापन’ अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत डॉ. अर्चना त्रिपाठी, नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमता केंद्र , लोहाघाट एवं श्री रमेश पंत, मास्टर ट्रेनर, आजीविका केंद्र लोहाघाट द्वारा रखा गया l
समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अथिति श राकेश उपाध्याय, एग्रोटूरिज्म, स्थानीय उद्यमी, लोहाघाट, ने कहा की युवाओं का एग्रोटूरिज्म के क्षेत्र सुनहरा भविष्य है l श्री उपाध्याय ने बताया की होम स्टे, (शिव ध्वनि गोशाला) स्थानीय सब्जी, वर्मी कंपोज़, गाय का दूध, घी, एवं पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति व परंपरा से जोड़ना ही उनका लक्ष्य है l उपाध्याय ने कहा की आज वे स्वयं एग्रोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नौकरी छोड़ कर अपने गाँव में स्वरोज़गार को बढ़ावा दे और युवाओं को जोड़ रहे है l
अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा की बारह दिनों के इस कार्यक्रम में छात्रों ने उद्यमी बनने के कई गुणों को आत्मात किया होगा l साथ ही प्रतिभागियों को अपनी प्राथमिकता को महत्व देना होगा जिससे की उनका भविष्य सुनहरा बन सकता है l बड़े उद्यमी बनाने के लिए जीवन में कठिनाइऐं एवं चुनौतियां का सामना करके ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है l
कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए जिसमें में मुकेश मेहराना, जीवन, बबीता, हिमानी गहतोडी, उमा जोशी, बबीता पंत, लक्ष्मी, कामाक्षी ढेक, नितिन चौबे, मंनशी, अनीश कुमार, दीपांशु अंजलि, रीतिक गीता, अनीश, राहुल, हरीश सिंह, बबीता पालीवाल, अंकित, निकिता राय एवं बबीता गहतोडी प्रस्तुत किए l
समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रकाश लखेड़ा द्वारा एवं , कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोनली कार्तिकेय,ममता गंगवार एवं उपस्थित प्रतिभागी रजनी परवल, रीतिक पांडेय, अनुष्का चतुर्वेदी, कंचन नारियल, प्रियंका पाण्डे, भावना बिष्ट, लक्ष्मी शर्मा, हेमा परवल, पूजा भट्ट, मीरा, मनीषा, ख़ुशी, दीपशिखा, नमिता फ़र्त्याल, बबीता, भारती,
रिचा खर्कवाल, प्रगति कोश्यारी, हिमानी चतुर्वेदी, संजना फर्त्याल, किरण पंत, हिमानी गढकोटी, मानसी गोरखा, मुकेश कुमार, अनीश कुमार, कार्तिक पाण्डे, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, मोहम्मद सोहिल हुसैन, प्रियांशु सिंह ढेक, हिमांशु चंद रजवार, पीयूष गिरी, कामाक्षी ढेक नितिन चौबे, अंकित कुमार, जीवन प्रसाद, गीता,
ख़ुशी सार्की, दीपांशु जोशी, राहुल कुमार, शिवानी साह, जाग्रति साह, श्वेता साह, गीता, किरण पंत, गीता सिंह, सोनल पाण्डे, अक्षित ओली, रेनु पुनेठा, तनवीर, श्री तिवारी, लक्ष्मी गोस्वामी रोज़ी परवीन, विनीता भौरियाल, सुधांशु उपाध्याय, मनीष सिंह बिष्ट, बबीता गहतोडी, भावना गरकोटी, हिमानी जोशी, निकिता राय, आदि उपास्थित रहे l