: लोहाघाट:हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण का लोहाघाट के नगर पालिका हॉल में हुआ शुभारंभ।
Thu, Aug 3, 2023
हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की लोहाघाट के नगर पालिका हॉल में हुई शुरुआत।
क्षेत्र के युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के लिए लोहाघाट मे पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का लोहाघाट में शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस संस्था द्वारा पूर्व में 250 छात्र/छात्राओ को ट्रेनिंग दे दी गई है। वर्तमान में लोहाघाट में चल रही प्रशिक्षण का उद्घाटन गुरुवार को गोविन्द वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट ने किया।उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने देश एवम विदेशों कि यात्रा का अनुभव छात्र छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक श्रीमती पूनम चंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी रही । उन्होंने हेरिटेज टूरिज्म एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी।प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा तथा संगोष्ठी का आयोजन कर प्रशिक्षित कराया जाएगा। इस दौरान संयोजक कमलेश रसियारा (वेप टेक्नोलॉजी) एवं हरीश चंद उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है
: चंपावत जिले में 32 महिला होमगार्ड के पदों पर होगी भर्ती आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
Wed, Aug 2, 2023
जनपद में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों (केवल महिलाओं) के कुल 32 रिक्त पदों जिसमे अनारक्षित 17, अनुसूचित जाति 07, अन्य पिछड़ा वर्ग 04, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद पर भर्ती हेतु जनपद के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड्स एम0एम0 मैठाड़ी ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाइस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर 23 अगस्त 2023 कि साय 5 बजे तक जिला होमगार्ड कार्यालय, निकट गोरल चौड़ मैदान में स्वयं अथवा डाक से उपलब्ध करा सकते हैं साथ ही आवेदन पत्र www.uk.gov.in में जाकर भी डॉउनलोड कर साथ ही आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला होमगार्ड कार्यालय चंपावत से निःशुल्क प्राप्त करने के साथ साथ ही भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
: प्रदेश में एक सितंबर से होगी महिला होमगार्ड भर्ती
Sat, Jul 29, 2023
प्रदेश में 1 सितंबर से होगी महिला होमगार्ड भर्ती
होमगार्ड विभाग में 320 महिला होमगार्ड और 10 प्लाटून कमांडरों की भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने यह जानकारी दी खुराना ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन पदों की घोषणा होमगार्ड स्थापना दिवस पर करी थी अब शासन ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है उत्तराखंड के 10 जिलों में पहली बार होमगार्ड की महिला प्लाटून इस भर्ती के बाद खुलेगी इनकी भर्ती दो चरणों में की जाएगी खुराना ने बताया पहले चरण में टिहरी ,उत्तरकाशी, पोड़ी ,चमोली ,बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भर्ती होगी जबकि दूसरे चरण में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भर्ती करी जाएगी खुराना ने बताया भर्ती प्रक्रिया के लिए 3 अगस्त को सभी जिलों की विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी
एक सितंबर से प्रथम चरण वाले जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी होमगार्ड के लिए महिला अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है शैक्षिक योग्यता न्यूनतम दसवीं कक्षा पास होगी