Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

रिपोर्ट: साहबराम : Muskan Baby: लाल सूट में मुस्कान बेबी ने ठुमकों से हिलाया स्टेज, देखने आ गया पूरा गांव

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 24, 2025

Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का डांस वीडियो धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही है।

यह वीडियो हरियाणा के गांव का है। फूलडोर मेला में रागनी कंपीटिशन का आयोजन किया गया था। दिलों पर राज करने वाली दिल्‍ली की हसीना मुस्‍कान बेबी ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। लाल रंग के सलवार सूट में मुस्‍कान बेबी का डांस ऐसा रहा है कि कार्यक्रम में जो भी आया, बिना झूमे नहीं गया।

यह वीडियो मंगलवार, को ही शेयर किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में सैकड़ों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी ‘छाती पर लिपट के मर जाऊंगी’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। हर बार की तरह उनका अंदाज दीवाना बना देने वाला है, जबकि कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामवासी भी मुस्‍कान की इस परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लेते हुए दिख रहे हैं।

मुस्‍कान बेबी के बारे में यदि आपको नहीं पता हो तो जान लीजिए कि दिल्‍ली की रहने वाली ये हसीना, सिर्फ रागनी कंपीटिशन में ही धमाल नहीं मचाती हैं। मुस्‍कान मॉडलिंग भी करती हैं।

जरूरी खबरें