Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: इन सुपरहिट गानों से सपना चौधरी हुई थी मशहूर, एक से एक दिए थे हिट गाने

Editor

Sun, Aug 31, 2025

Sapna Choudhary: नए गाने हों या पुराने डांस परफॉर्मेंस, सपना चौधरी तब भी सुपरहिट थीं और आज भी हैं। अब भले ही सपना कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं और कई गाने भी खुद प्रोड्यूस कर रही हैं, लेकिन ये डांस वीडियो उस वक्त का है।

जब सपना चौधरी रागिनी कंपटीशन के मंच पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती थीं। दिल्ली में जन्मीं सपना चौधरी ने भले ही अपने पिता की मौत के बाद मजबूरी में डांस को अपना करियर बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से हरियाणवी लोक गीतों और इस लोक कला को दुनिया भर में पहचान दिलाई।

यूट्यूब पर सपना का 7 साल पुराना डांस वीडियो मौजूद है, जिसमें वह 'बहू जमींदार' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो यकीन मानिए आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।

सपना का ये वीडियो नजफगढ़ के रागिनी कॉम्पटीशन का है। सपना लाल सलवार सूट में तितली की तरह इठलाते हुए स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। बेहद मशहूर हरियाणवी गाना 'बहू जमींदार की' पर उनके डांस का पूरा गांव दीवाना हो गया है।

इस वीडियो को 'मोहम्मद साजिद' नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। सपना की लाइव परफॉर्मेंस को भले ही कम व्यूज मिले हों, लेकिन उनका डांस कमाल का है।

इस वीडियो में सपना जिस गाने 'बहू जमींदार की' पर परफॉर्म कर रही हैं उसे शीनम कैथोलिक और मुकेश फौजी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अजय हुडा ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी तैयार किया है।

जरूरी खबरें