Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट: साहबराम :  Sapna Choudhary Dance: 'फौजी फौजन 2' गाने पर सपना चौधरी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस से बनाया पूरे बिहार को दीवाना  

Editor

Tue, Sep 2, 2025

Sapna Choudhary Dance: सपना के अंदाज, उनके ठुमके और उनकी एक झलक ही फैंस को उनकी दीवानगी में डूबा देती है। हमने अब तक सपना को हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जोरदार ठुमके लगाते हुए देखा है।

लेकिन पहली बार बिहार में उनके डांस का एक वीडियो सामने आया है।"आरएस म्यूजिक" नामक यूट्यूब चैनल ने सपना चौधरी का एक डांस वीडियो अपलोड किया।

चैनल के मुताबिक, यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम का है । सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। पीछे से दर्शकों के शोर की आवाज इसकी प्रमाण करती है।

इस वीडियो में सपना 'फौजी फौजन 2' गाने पर डांस कर रही हैं, जिसे हरियाणा के मशहूर सिंगर राज मावर ने गाया है।

इस गाने के म्यूजिक वीडियो में भी सपना चौधरी ही हैं। गाने के बोल आमीन बारोदी ने लिखे हैं, जबकि संगीत टीआर म्यूजिक ने संगीत दिया है। गीत में एक फौजी की पत्नी अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि वह अकेले नहीं रहेगी, वह फौज में चला जाएगा और उसे अकेला छोड़ देगा।

जरूरी खबरें