Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary Dance : ‘तेरा यार विलेजर’ गाने पर सपना ने हिलाया पूरा हरियाणा, डांस वीडियो हुआ सुपरहिट

Editor

Sun, Aug 31, 2025

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में अपण्णी अलग ही पहचान बनाई है, उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर देता है, हाल ही में उनका एक नया डांस ‘तेरा यार विलेजर’ गाने पर आया है जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा है।

सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो 23 दिसंबर को ही शेयर किया गया है। इसमें सपना चौधरी हरे रंग के गोटेदार सलावार-सूट में, खुले आसमान के नीचे राज मावर के इस गाने ‘यार विलेजर’ पर खूब ठुमके लगा रही हैं। 

नया डांस वीडियो

Youtube पर ‘देसी क्‍वीन’ चैनल ने सोमवार को सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो शेयर किया है, जो आते ही हिट हो गया है।

करीब तीन मिनट के इस वीडियो में वह सबकुछ है, जिसकी आपको सपना चौधरी से चाहत रहती है। 

Sapna जिस आयोजन में लाइव डांस कर रही हैं, वो कहां का है, इसकी जानकारी है, लेकिन हां, इतना जरूर है कि सपना ने इसमें फैंस को दीवाना बना दिया है। स्‍टेज के सामने सैकड़ों दर्शकों की भीड़ है और हर कोई सपना को देखकर उत्‍साह और उमंग में भरा हुआ है।

जरूरी खबरें