रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Choudhary: सपना ने 'बदली बदली लागे' गाने पर डांस से तोड़ दिया था स्टेज, 450 मिलियन पार हुआ Video

Editor
Tue, Sep 2, 2025
Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई फैंन है। स्टेज पर सपना का डांस देख दर्शक उनके दीवाने हो जाते है।
वह जहां भी जाती है लोग उनकी एक झलक पाने के लिए वहीं पहुंच जाते है। उनके म्यूजिक वीडियोज हों या फिर स्टेज डांस, हर किसी पर दर्शक अपना भर-भरकर प्यार बरसाते हैं।
अब सपना का एक ऐसा ही स्टेज डांस(Stage Dance) सामने आया है। ये वीडियो है तो पुराना लेकिन इसे दर्शक आज भी काफी पसंद कर रहे है। यहीं वजह है कि सपना के इस वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ते जा रहे है।
इस वीडियो में नीले रंग के सलवार-कमीज में सपना चौधरी हरियाणवीं गाने 'बदली बदली लागे' पर अपने स्टाइल में ठुमके लगा रही हैं। वहां मौजूद लोग उनकी लट्टू जैसी कमर पर फिदा होकर जेब खाली कर रहे हैं और जमकर पैसा लुटा रहे हैं।
दर्शक नोट पर नोट पकड़ाए जा रहे हैं और सपना चौधरी, सब काम छोड़कर, पैसे थामने के लिए खड़ी भी हो जा रही हैं। 6 साल पहले कुरुक्षेत्र में हुए इस डांस के वीडियो (Dance Video)पर अब तक 471 मिलियन व्यूज आ चुके है और इस डांस को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।