रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Dance: 'तू चीज लाजवाब' गाने पर सपना चौधरी ने किया धांसू डांस, देखने आ गया पूरा गांव

Editor
Sun, Aug 31, 2025
Sapna Dance: सपना चौधरी की अदाओं को पूरा देश दीवाना है। चाहे गांव हो या शहर सपना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोगों की लाइन लगी रहती है। जब भी सपना स्टेज पर डांस करने उतरती है तो नजारा ही अलग होता है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा है।
यूट्यूब पर 'हरियाणवी मेनिया' चैनल ने यह डांस वीडियो शेयर किया है। हालांकि, सपना को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आज से कम से कम दो-तीन साल पुराने किसी कार्यक्रम का है।
वीडियो में सपना चौधरी पीले रंग के सलवार सूट में सज रही हैं। उनका गोरा रूप दमक रहा है। स्टेज के बीच में जहां सपना अपनी परफॉर्मेंस शुरू करती हैं, वहीं उनके चारों ओर गांव के जवानों और वृद्धजनों की भीड़ दिख रही है।
सपना जैसे ही राजू पंजाबी के गाने 'तू चीज लाजवाब' पर परफॉर्मेंस शुरू करती हैं। लेकिन सबसे मजेदार वहां मौजूद बच्चों की भीड़ है, जो अलग ही दीवाने हुए जा रहे हैं।