Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Dance: सपना चौधरी ने दशोटन में पहुंच किया धांसू डांस, 'सूट तेरा पतला' पर हुआ वीडियो वायरल

Editor

Mon, Sep 1, 2025

Sapna Dance: सपना चौधरी जहां भी जाती हैं, वह अपने अनोखे अंदाज से अपनी पहचान छोड़ जाती हैं, जिसे भूलना करीब-करीब नामुमकिन हो जाता है। उन्हें पता है कि उनके फैंस उनके ठुमकों पर मरते हैं, तो वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ती हैं।

अब इसी  वीडियो की बात करें, सपना हरियाणा के एक गांव में दशोटन कार्यक्रम में पहुंची हैं। वहां उन्होंने 'सूट तेरा पतला' गाने पर गजब की परफॉर्मेंस दी है।

यूट्यूब पर 'टशन हरियाणवी' चैनल ने इस डांस वीडियो को वैसे तो 2019 में शेयर किया है, लेकिन सपना जिस स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं।

उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 2016 का है। सपना वहां आयुष नाम के बच्चे के दशोटन में पहुंची थीं।

जाहिर है, गांव में सपना आई है, तो पूरा गांव ही नहीं, आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं। सपना वहां जैसे ही डीसी मदाना के गाने 'सूट तेरा पतला' गाने पर परफॉर्म करना शुरू करती हैं, समां बंध जाता है।

दर्शकों का शोर, उनकी तालियां और सीटियां इस बात की गवाही देते हैं। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि गाने के जिस झन्‍नाटेदार संगीत पर सपना ने कमरतोड़ डांस किया है, उसे वीआर ब्रोस ने कम्‍पोज किया है।

जरूरी खबरें