Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट: साहबराम : Sapna Dance: सपना चौधरी के लटके-झटके 8 साल बाद फिर आए लोगों को याद, बार बार देखा जा रहा वीडियो

Editor

Tue, Sep 2, 2025

Sapna Dance: सपना चौधरी हरियाणा की सबसे बेस्ट डान्सर में से एक है, सपना चौधरी हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में हर जगह इनके डांस देखें जाते है। आज के समय में सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं।  

सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी  'हवा कसूति' गाने पर डांस करती नजर आ रही है। सपना के इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। 

सपना ने यह परफॉर्मेंस 1 नवंबर 2016 में दी थी। इस उपलक्ष्‍य में सपना चौधरी को भी रागनी के लिए आमंत्रण मिला था।

सपना के आने की खबर लगते ही आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग वहां पहुंचे। सपना ने ऑरेंज कलर की जड़ीदार सूट में सपना चौधरी को वहां देख दर्शकों का दिल उमंग और मन उत्‍साह से भर गया।

सपना की परफॉर्मेंस के लिए बड़ा सा स्‍टेज तैयार किया गया था, जिस पर उन्‍होंने झन्‍नाटेदार परफॉर्मेंस दी। खास बात यह रही कि इस दौरान सपना भी पूरे मूड में दिखीं।

वह न सिर्फ डांस कर रही थीं, बल्‍क‍ि दर्शकों की हौसला अफजाई पर चहकने लगी थीं। Raju Punjabi, Annu Kadyan के बेहद मशहूर गाने 'hawa Kasuti' पर उनका यह डांस आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है।

जरूरी खबरें