Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

: लोहाघाट:गीता धामी पहुंची लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय मरीजों का जाना हाल-चाल मरीजों की पूछी समस्याएं 

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 12, 2024
गीता धामी पहुंची लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय मरीजों का जाना हाल-चाल मरीजों की पूछी समस्याएं [caption id="attachment_21177" align="alignnone" width="300"] बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंची तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले इस दौरान श्रीमती धामी के द्वारा मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए फलों का वितरण किया[/caption] [caption id="attachment_21178" align="alignnone" width="300"]
वही अपने बीच श्रीमती धामी को देख मरीज व उनके तीमारदार काफी खुश नजर आए श्रीमती धामी के द्वारा चिकित्सकों से मरीजों की अच्छे से देखभाल के साथ-साथ बेहतर इलाज देने को कहा इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती धामी से अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती तथा नए भवन निर्माण तथा वृद्ध आश्रम खोलने तथा[/caption] [caption id="attachment_21180" align="alignnone" width="300"] मरीजों के अल्ट्रासाउंड को हफ्ते में तीन दिन की बजाय पूरे हफ्ते करने की मांग की श्रीमती धामी ने उनकी इस समस्या को मुख्यमंत्री धामी के पास रखने का आश्वासन दिया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,गोविंद वर्मा ,सतीश पांडे, मोहित पाठक, राजू गढ़कोटी, सचिन जोशी, डाक्टर विराज राठी[/caption] अनिल जोशी , दीपक शाह,जीवन गहतोड़ी ,ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी ,पुष्पा पाटनी ,सरस्वती पुनेठा, निर्मला अधिकारी ,रेनू गरकोटी, गिरीश कुंवर आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें