Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

रिपोर्ट: साहबराम : Gold-Silver Price: सोने चांदी के रेटों में आया जबरदस्त उछाल, जाने आज के ताजा भाव

Editor

Fri, Sep 12, 2025

Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के रेटों में कितना उछाल आया है। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं।

आज शुक्रवार को बाजार बंद होने तक इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार,  24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 109707 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 128008 रुपये प्रति किलो हो गई। Gold-Silver Price

वहीं आज शुक्रवार को चांदी 1,668 रुपये बढ़कर पहली बार 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। Gold-Silver Price

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है

शुद्धता         सुबह             दोपहर             शाम का रेट
सोना 24 कैरेट    109097 रुपये  109841 रुपये   109707 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट    108660 रुपये  109401 रुपये   109268 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट    99933 रुपये    100614 रुपये   100492 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट    81823 रुपये      82381 रुपये    82280 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट    63822 रुपये     64257 रुपये     64179 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999           124499 रुपये  127348 रुपये  128008 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन के दाम Gold-Silver Price

गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गई। 

जरूरी खबरें