रिपोर्ट: साहबराम : Haryana HTET Result : हरियाणा में HTET रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, चेयरमैन ने दी ये जानकारी

Editor
Sun, Sep 28, 2025
Haryana HTET Result : हरियाणा में HTET अभ्यार्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है।
खबरों की माने तो, बोर्ड प्रशासन ने एक माह के भीतर रिजल्ट जारी करने का दावा किया था, लेकिन अब तक करीब 2 माह बीत जाने के बावजूद परिणाम जारी नहीं हो सके हैं। अधिकारियों के अनुसार, परिणाम जारी होने में अभी एक सप्ताह से 10 दिन और लग सकते हैं।Haryana HTET Result
हरियाणा में HTET परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। पीजीटी (लेवल-3) के लिए कुल 1,20,943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 1,00,559 ने परीक्षा दी। टीजीटी (लेवल-2) के लिए 21,517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि परीक्षा में 1,67,000 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, पीआरटी (लेवल-1) के लिए 82,917 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 66,000 ने परीक्षा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने इस देरी के दो मुख्य कारण बताए हैं। पहला कारण बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन की प्रक्रिया है, जो समय लेने वाली है, और दूसरा सचिव के ट्रांसफर के कारण प्रशासनिक बाधाएं। इसके बावजूद, अधिकारी दावा कर रहे हैं कि परिणाम अक्टूबर के पहले सप्ताह तक घोषित कर दिए जाएंगे।Haryana HTET Result