Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryana: रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, हरियाणा से जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

Editor

Thu, Sep 18, 2025

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान कर्मचारी भर्ती परीक्षा-2005 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है, इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हिसार से जयपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। Railway News 

मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ ही रेवाड़ी से सीकर तक जाने वाली दो ट्रेनों का जयपुर तक अस्थाई विस्तार भी किया गया है। इससे परीक्षा के लिए जाने वाले हरियाणा के युवाओं और लोगों को काफी फायदा मिलेगा। Railway News

जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04707, हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल 18 से 20 सितंबर तक हिसार से रात 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। Railway News

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04708, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल 19 से 21 सितंबर तक खातीपुरा से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर शाम 5.50 बजे हिसार पहुंचेगी। Railway News

यह ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 13 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे। Railway News

इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 54804/54803 रेवाड़ी-सीकर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 54804, रेवाड़ी-जयपुर सवारी गाड़ी 18 से 20 सितंबर तक रेवाड़ी से 15.10 बजे प्रस्थान कर सीकर स्टेशन पर 20.50 बजे पहुंचेगी और 21.00 बजे प्रस्थान कर 23.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। Railway News

गाड़ी संख्या 54803, जयपुर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 19 से 21 सितंबर तक जयपुर से 4 बजे प्रस्थान कर सीकर स्टेशन पर 6.30 बजे पहुंचेगी और 7:25 बजे प्रस्थान कर 12:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। Railway News

रेलसेवा में बदलाव

गाड़ी संख्या 22472, दिल्ली सराय-लालगढ़ रेलसेवा 19 सितंबर से दिल्ली सराय से सुबह 8:40 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर दोपहर 4:15 बजे पहुंचेगी और 16.25 बजे प्रस्थान कर 16.40 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। Railway News

गाड़ी संख्या 22471, लालगढ़-दिल्ली सराय रेलसेवा 20 सितंबर से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से 09:00 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 09:15 बजे पहुंचेगी और 09.25 बजे प्रस्थान कर 17:20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी।


जरूरी खबरें