Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट: साहबराम : New Flyover: इस जगह बनने जा रहा नया फ्लाईओवर, इन लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

Editor

Mon, Sep 8, 2025

New Flyover: गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जल्द ही अब उन्हें जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। हापुड़ चुंगी चौराहे पर यहां फ्लाईओवर का निर्माण करने के लिए योजना तैयार की गई है। इससे सभी लोगों को को बड़ा फायदा मिलने वाला है। 

इतनी आएगी लागत

मिली जानकारी के अनुसार, इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 1200 मीटर में करीब 120 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। इसके बनने से हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि यहां पर चारों ओर से वाहनों की आवाजाही होने से काफी दबाव रहता है। इस फ्लाईओवर के बनने से पुराना बस अड्डे की तरफ से आने वाले वाहन सीधे डासना फ्लाईओवर की ओर जा सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर राजनगर एक्सटेंशन से कविनगर थाने के सामने से गुजरने वाले वाहन भी बिना रुके आगे निकल सकेंगे। New Flyover

सफर होगा आसान 

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ चुंगी चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण से घंटों का सफर मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। इससे स्कूल बस, ऑफिस जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे वाहन भी तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। इस प्रोजेक्ट को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि पहले फ्लाईओवर की लंबाई 800 मीटर तय हुई थी। New Flyover

हालांकि अब इस फ्लाईओवर की लंबाई 400 मीटर बढ़ा दी गई है, जिससे इंग्राहम कट के पास भी ट्रैफिक खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस प्रोजेक्टा का डीपीआर तैयार करके शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। New Flyover

होगा बड़ा फायदा

जानकारी के मुताबिक,  सेतु निगम ने फ्लाईओवर के DPR में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार, यह फ्लाईओवर IMT गेट के सामने से शुरू होगा, जो कि इनकम टैक्स विभाग की इमारत के दूसरे कोने पर खत्म होगा। इस फ्लाईओवर के बनने से हापुड़ चुंगी चौराहे से होकर गुजरने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा।

जरूरी खबरें