Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : New Railway Line: यूपी से बिहार सफर करना होगा बिल्कुल आसान, रेलवे ने दिया ये बड़ा तोहफा

Editor

Sun, Aug 31, 2025

New Railway Line: यूपी से बिहार सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना तक सफर करना अब बिल्कुल आसान होने वाला है। अब ट्रेनें घंटों लेट नहीं होंगी क्योंकि रेलवे ने दोनों राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। 
 
यातायात का दबाव

जानकारी के मुताबिक, झाझा से DDU के बीच रोजाना 280 से 292 ट्रेनें चल रही हैं, जो केवल दो लाइनों के हिसाब से काफी अधिक है। New Railway Line

अधिक प्रभाव

मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे को त्योहारों और विशेष अवसरों पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते अतिरिक्त स्पेशल और पूजा स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ती हैं, जिससे ट्रैक पर दबाव और बढ़ जाता है। New Railway Line

लाइन की आवश्यकता

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा दो लाइनों पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण ट्रेनों की समय सारणी भी प्रभावित हो रही है। तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों की गति और संचालन क्षमता में सुधार होगा। इतना ही नहीं यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। New Railway Line

कितना होगा खर्च?

मिली जानकारी के अनुसार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से झाझा तक तीसरी और चौथी लाइन परियोजना पर लगभग 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। New Railway Line

चार लाइनें

जानकारी के मुताबिक, इस खंड में तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण होगा, जिससे इस मार्ग पर मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों का अलग-अलग संचालन आसान हो सकेगा।

तीसरी लाइन

इस हिस्से में सिर्फ तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह सेक्शन यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और अतिरिक्त लाइन से गाड़ियों का दबाव कम होगा। New Railway Line

विकास

जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से पटना तक तीसरी और चौथी लाइन बनेगी। राजेंद्रनगर से फतुहा के बीच तीसरी लाइन और नेऊरा-जटडुमरी-दनियावां से फतुहा तक चौथी लाइन जोड़ी जाएगी। New Railway Line

दबाव कम होगा

मिली जानकारी के अनुसार, तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेन आवागमन में लचीलापन बढ़ेगा। मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी और दोनों का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा। 

जरूरी खबरें