Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

रिपोर्ट: साहबराम : New Roads: देश में इस जगह बन रही सबसे चौड़ी सड़क, बड़े-बड़े एक्सप्रेसवे भी पड़ जाएंगे छोटे

Editor

Fri, Sep 12, 2025

New Roads: देशवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। क्या आपको पता है की देश में एक ऐसी सड़क बनने जा रही है जिसकी चौड़ाई देख बड़े-बड़े एक्स्प्रेसवे भी आपको कहते लगने वाले है।  

जानकारी के मुताबिक, देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को माना जाता है। दिल्ली से डासना के बीच यह 14 लेन का है, लेकिन बाकी सारा ज्यादातर 6 लेन का है। देश का सबसे चौड़ा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में देखने को मिल सकता है। तेलंगाना के CM ए रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से 12 लेन के एक्सप्रेसवे की मांग की है। Widest Expressway of India

यह हैदराबाद की भारत फ्यूचर सिटी से शुरू होकर आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती होते हुए मछलीपत्तनम बंदरगाह तक जाएगा। 330 KM लंबे इस एक्सप्रेसवे का 118 KM हिस्सा तेलंगाना में होगा। Expressway in India

मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे को लेकर उन्होंने कहा कि तेलंगाना के पास कोई पोर्ट नहीं है, इसलिए राज्य से सामान को बंदरगाह तक पहुंचाने के लिए इस एक्सप्रेसवे की जरूरत है। गडकरी ने रेड्डी को आश्वासन दिया है कि वह इस प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों की एक टीम हैदराबाद भेजेंगे। Widest Expressway of India

कब होगी मीटिंग

जानकारी के मुताबिक,  22 सितंबर को NHAI के अधिकारियों की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग होगी। गडकरी के साथ मीटिंग में रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक में तेलंगाना और आंध्र की राजधानियों को जोड़ने के लिए हाइवे बनाने का प्रावधान किया गया था। Expressway in India

मिली जानकारी के अनुसार, अगर इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलती है तो यह देश का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे होगा। अब तक यह खिताब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास है जो 8 लेन का है और इसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

जरूरी खबरें