Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

रिपोर्ट: साहबराम : Railway News: रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर! ये सभी ट्रेनें कल रहेगी रद्द

Editor

Sun, Aug 31, 2025

Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

2.    गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

3.    गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी - जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

4.    गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

5.    गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

6.    गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक  01.09.25 को रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

8. ⁠गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

9. ⁠गाडी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

10. ⁠गाडी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 01.09.25 को रद्द रहेगी।

जरूरी खबरें