: रामनगर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस अलर्ट पुलिस कर्मियों की करी गई ब्रीफिंग
Sun, Mar 26, 2023
G-20 सम्मेलन के लिए पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी रहेंगे मुस्तैद विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की रहेगी जिम्मेदारी
प्रदेश के रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है G 20 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की ब्रीफिंग करी गई। सम्मेलन को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस लाइन में एडीजी अपराध व कानून व्यवस्था, आईजी कुमांऊ परिक्षेत्र, डीआईजी अभिसूचना व जिलाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस बल को सम्मेलन के दौरान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा G 20 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा जिसके लिए पूरी तैयारियां करी जा रही है जी-20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न जनपदों से करीब 1500 अधिकारी व कर्मचारियों को निुयक्त किया गया है। ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है, विदेशी मेहमानों के स्वागत हुआ सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी
: G20 सम्मेलन को लेकर पीजी कॉलेज लोहाघाट में परिसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Sat, Mar 25, 2023
देश में होने जा रहे थे जी-20 सम्मेलन पर पीजी कॉलेज लोहाघाट में परिसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पीजी कॉलेज लोहाघाट में भारत में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के मध्यनजर परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसंवाद का विषय युवाओं की लोकतंत्र एवं शासन में भूमिका रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनोज जी ने कहा कहा कि आज देशवासियों के लिए काफी गर्व का विषय है कि भारत G 20 की अध्यक्षता एवं मेजबानी कर रहा है और आने वाले समय में युवाओं को बहुत बेहतर तरीके से भारत का प्रतिनिधित्व करना होगा
कार्यक्रम की अध्यक्ष कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने कहा यह देशवासियों व उत्तराखंड के लिए गर्व करने का समय है देश और प्रदेश के युवाओं ने स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनकर देश व उत्तराखंड को ऊंचे मुकाम में पहुंचाना होगा जिसमें युवाओं की बहुत बड़ी भागीदारी होगी क्योंकि भारत युवाओं का देश है उन्होंने कहा कि आज भारत का विश्व में मान बढा़ है जो हमारे लिए गर्व का विषय है वही परिसंवाद संयोजक डॉक्टर प्रकाश लखेरा ने विषय की रूपरेखा रखते हुए कहा कि
स्वामी विवेकानंद जी का सबसे प्रिय वाक्य एकं सत विप्रा बहुधा वदंति अर्थात सत्य एक है पर विद्वान उसे अलग-अलग नामों से पुकारते हैं डॉक्टर लखेरा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा युवाओं को अपने शरीर को व्यायाम द्वारा मजबूत और अध्ययन और चिंतन करके अपने जीवन व देश का एक बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं
क्योंकि भारत युवाओं का देश है संवाद कार्यक्रम मे प्रियंकाचंद ,रितिकगहतोड़ी , शाह नवाज पहले तीन स्थानों में रहे इसके अलावा अंकिता फर्त्याल ,संजना बिष्ट, एवं गोपालराम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाति बिष्ट ,अंकिता फर्त्याल, रेखा मोनी ने संयुक्त रूप से किया निर्णायक मंडल में डॉ कमलेश सकटा, डॉ सुनील कुमार वाह डॉक्टर भूप सिंह धामी रहे कार्यक्रम में डॉक्टर अपराजिता ,डॉक्टर रितु मित्तल ,डॉक्टर अनिता सिंहा ,डॉक्टर रुचिर जोशी ,डॉक्टर भगत लोहिया ,डॉक्टर रामधन नौटियाल, डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी डॉक्टर ममता गंगवार, डॉक्टर अनिल टम्टा ,श्रीमती चंदा जोशी ,डॉक्टरभगत लोहिया सहित पूर्व व वर्तमान छात्र छात्राएं मौजूद रहे