उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस अधिकारियो/ तथा पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
शुक्रवार 9 मई को एसपी चंपावत अजय गणपति की अध्यक्षता मे पुलिस लाइन जनपद चम्पावत सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी जिसमें पुलिस कप्तान के द्वारा पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित को पुलिस कप्तान के द्वारा निर्देशित किया गया।विगत माह में ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को पुलिस कप्तान के द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहें अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान ने वर्तमान परिपेक्ष मे सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील स्थानों, जनपद के प्रतिष्ठित संस्थानो, धार्मिक स्थलों मे गस्त/पिकेट बड़ाए जाने, भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर लगातार चेकिंग कर अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस कप्तान के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान समर्थित पोस्ट शेयर करने वालो भ्रामक, झूठी तथा सांप्रदायिक पोस्टों का प्रचार प्रसार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा ऐसी पोस्टों को तुरंत काउंटर करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस कप्तान के द्वारा सेना/ सशस्त्र बलो के वाहनों की आवाजाही के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वाहनो का फोटो /वीडियो बनाया जाता है तो उस पोस्ट को तुरंत डिलीट कराये जाने तथा उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गयातथा सेना/ सशस्त्र बलो के वाहनों की सुगम आवाजाही हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग में संकीर्ण स्थानो/ पुलों के आसपास, राजमार्ग के किनारे वाहनों को पार्क न करने देने तथा जिन व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार से वाहनों को उक्त स्थान पर पार्क किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा जनपद मे यदि कोई विदेशी नागरिक पाया जाता है तो उसके सी-फॉर्म/ दस्तावेजो की जांच किए जाने तथा यदि उनके द्वारा सी-फार्म नही भरा गया है तो उसको तुरंत सी- फार्म भराये जाय तथा फायर सीजन के मध्य नजर सभी अग्निशमन अधिकारियों/थाना प्रभारीयो को अपनी राहत बचाव टीमों को 24 * 7 तैयारी की दिशा में रखने ने हेतु निर्देशित किया गया। फिट इंडिया अभियान के तहत सभी पुलिसकर्मियों* को नियमित रूप से योग, प्राणायाम, पीटी, परेड कराये जाने तथा गंभीर रूप से बीमार पुलिस कर्मियों को जीवन रक्षक निधि से सहायता धनराशि दिलाये जाने तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के माध्यम से लगातार उनकी मॉनिटरिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान ने पूर्णागिरी मेले में भीड़/भाड़, संवेदनशील वाले स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाने मेले के दौरान, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने, पिकेट, चीता आदि ड्यूटियाँ लगाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा सत्यापन अभियान के क्रम में बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाने, सभी के दस्तावेजों को चेक किए जाने, जिन मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है ।उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने,
नाबालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने तथा बिना हेल्मेट वाहन चलाने* वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, नशे तथा साइबर अपराध से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरबाहरी व्यक्तियो/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऑनलाईन जी0डी0/ सभी पोर्टलों को शतप्रतिशत भरे जाने, लम्बित मालों / अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। गोष्ठी में शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, कृष्ण सिंह मेहता, निरीक्षक अभिसूचना चम्पावत, जितेंद्र सिंह गर्ब्याल, प्रभारी निरीक्षक, डी0सी0आर0बी0, हयात सिंह, प्रभारी निरीक्षक, यातायात, इन्द्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एएचटीयू, मनीष खत्री, प्रभारी साइबर सैल सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /एस0ओ0जी0/शाखा प्रभारी जनपद चंपावत तथा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस कप्तान के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया
पुलिस कप्तान के द्वारा सम्मानित होने में हे०कानि० ना०पु० कमल कुमार थाना टनकपुरको बेस्ट एम्पलाई ऑफ मंथ से सम्मानित किया गया इसके अलावा-म०उ०नि० राधिका भण्डारी कोतवाली चम्पावत, हे०कानि० ना०पु० संजय जोशी थाना लोहाघाट ,हे०कानि० ज्ञान प्रकाश एलआईयू लोहाघाट,म०कानि० ना०पु० प्रीती पाण्डे,म० फायरमैन तनुजा कोहली फायर स्टेशन टनकपुर को सम्मानित किया गया।