रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत जिपं अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए आनंद अधिकारी व निर्मला महराना के बीच खींचातानी।

चंपावत जिपं अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए आनंद अधिकारी व निर्मला महराना के बीच खींचातानी।
आनंद के साथ खड़े दिख रहे हैं 9 जिला पंचायत सदस्य तो निर्मला पहुंची मुख्यमंत्री के दरबार।
क्या निर्मला को मिल सकता है रक्षा बंधन का तोहफा?
चंपावत की गरमाई राजनीति।चंपावत में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अब खींचातानी जोरों पर चल रही है। जहां गरसाड़ी जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं और उनके साथ अगर सोशल मीडिया की माने तो 9 जिला पंचायत सदस्य तस्वीर में खड़े नजर आ रहे हैं जिनमें कुछ कांग्रेस पृष्ठभूमि के सदस्य भी शामिल है। तो वही बिरगुल जिला पंचायत सीट से जीतकर आई भाजपा समर्थित निर्मला महराना चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।
इस दौरान निर्मला महराना के द्वारा अपने पति भाजपा के दिग्गज नेता मुकेश महराना के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की गई है। निर्मला महराना के पति मुकेश महराना भाजपा के काफी दिग्गज नेता माने जाते हैं और मुख्यमंत्री के करीबी भी ।चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल दोनों के बीच काफी खींचातानी चल रही है। अब देखना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी हाई कमान किसको चंपावत से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार बनाता है। फिलहाल चंपावत में राजनीति काफी गर्मा गई है। सोशल मीडिया भी काफी गर्म हो चुका है। सब की निगाहें इसी पर जमी है कि इस बार का जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद और निर्मला में से कौन होगा। सोशल मीडिया की माने तो आनंद के साथ नो जिला पंचायत सदस्य खड़े नजर आ रहे। सोशल मीडिया में भी दोनों के समर्थकों के बीच वार चल रहा है। पंचायत चुनाव निपटने के बाद मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत में भाजपा में तूफान मचा हुआ है और पार्टी हाई कमान को भी जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार तय करने में काफी मुश्किलें आ सकती है।
हो सकता है जिला पंचायत अध्यक्ष तय करने के बाद भाजपा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं । फिलहाल जनता की निगाहें इस दिलचस्प मुकाबले में टिकी हुई। मामले में लोहाघाट चंपावत होता भी नजर आ रहा है। तो वहीं आनंद के समर्थक पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे तो वही निर्मला के पीछे भाजपा के दिग्गज खड़े नजर आ रहे हैं।अब यह तो वक्त ही बताएगा चंपावत का अगला जिला पंचायत अध्यक्ष कौन होगा आनंद या निर्मला महराना?