: बाराकोट: लोहाघाट विधायक अधिकारी ने बाराकोट में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ वॉलीबॉल में दिखाएं हाथ
लोहाघाट विधायक अधिकारी ने बाराकोट में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
बाराकोट के पोखरी खाल मैदान में यूथ क्लब बाराकोट के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का सोमवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुभारंभ किया विधायक अधिकारी के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यूथ क्लब के युवाओं की सराहना की विधायक अधिकारी ने कहा
खेलों से युवा शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनने के साथ-साथ नशे से दूर रहते हैं प्रतियोगिता में प्रदेश की रुड़की, हल्द्वानी ,खटीमा, सितारगंज व बनबसा की टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं इस दौरान विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोरा , कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल,ग्राम प्रधान राजेश अधिकारी, कृष्ण अधिकारी, एसआई हरीश प्रसाद, कल्याण सिंह अधिकारी,
डीएसओ चंदन सिंह बिष्ट, सक्षम अधिकारी, विनोद अधिकारी ,कमल कालाकोटी,जीतू अधिकारी, वीरू अधिकारी , भुवन अधिकारी, दीनू अधिकारी, विपुल अधिकारी आदि मौजूद रहे दर्शकों के द्वारा प्रतियोगिता का भरपूर लुत्फ उठाया गया वहीं प्रतियोगिता के शुभारंभ पर क्षेत्र की मातृ शक्ति के द्वारा शानदार झोड़ों का गायन किया गया

बाराकोट के पोखरी खाल मैदान में यूथ क्लब बाराकोट के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का सोमवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुभारंभ किया विधायक अधिकारी के द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए यूथ क्लब के युवाओं की सराहना की विधायक अधिकारी ने कहा
खेलों से युवा शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनने के साथ-साथ नशे से दूर रहते हैं प्रतियोगिता में प्रदेश की रुड़की, हल्द्वानी ,खटीमा, सितारगंज व बनबसा की टीमें में प्रतिभाग कर रही हैं इस दौरान विधायक प्रतिनिधि होशियार सिंह बोरा , कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल,ग्राम प्रधान राजेश अधिकारी, कृष्ण अधिकारी, एसआई हरीश प्रसाद, कल्याण सिंह अधिकारी,
डीएसओ चंदन सिंह बिष्ट, सक्षम अधिकारी, विनोद अधिकारी ,कमल कालाकोटी,जीतू अधिकारी, वीरू अधिकारी , भुवन अधिकारी, दीनू अधिकारी, विपुल अधिकारी आदि मौजूद रहे दर्शकों के द्वारा प्रतियोगिता का भरपूर लुत्फ उठाया गया वहीं प्रतियोगिता के शुभारंभ पर क्षेत्र की मातृ शक्ति के द्वारा शानदार झोड़ों का गायन किया गया
