: चंपावत:लधियाघाटी प्रीमियम लीग की चैंपियन बनी चंपावत विजेता टीम को मिली 51हजार की धनराशि लधोली के मोनू ने मारा शतक
लधियाघाटी प्रीमियम लीग की चैंपियन बनी चंपावत विजेता टीम को मिली 51हजार की धनराशि लधोली के मोनू ने मारा शतक
हैल्थ एण्ड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित लधियाघाटी प्रीमियम लीग सीज़न 9 का फाइनल मुकाबला आज चम्पावत व लधौली के बीच खेला गया। जिसमें चम्पावत ने लधौली को 7 रन से हराया।मैच में मैन ऑफ द मैच मोनू बोहरा रहे। मैन ऑफ द सीरीज विजय रावत रहे।लधौली के लिए मोनु की शतकीय पारी काम नहीं आ पाई।मैच में मुख्य अतिथि शंकर अधिकारी विधायक प्रतिनिधि लोहाघाट, सब इंस्पेक्टर बी सी पाण्डेय थाना रीठा साहिब, एसआई कुन्दन बोहरा ,प्रमोद खर्कवाल , सुरेश बोहरा ,अनिल वर्मा, ब्रिकम बोहरा, प्रकाश बगोटी, होशियार बोहरा , हयात राम दैनिक पत्रकार दीवान सिंह बडेला, रमेश परवाल , नवीन रसीला, हरीश जोशी, सुमित राणा , यशपाल बिष्ट , राकेश ढेक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्टगान के साथ मैच का शुभारंभ किया ।इससे पूर्व कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियो का बैच लगाकर स्वागत किया गया।मैच में चम्पावत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।चम्पावत से मोहित बगोटी ने 36 रन प्रमोद बडेला 25 रन शेखर ने 27 रन योगी 18 रन व संदीप ने 20 रन बनाए।वहीं लधौली से कपिल ने 03 विकेट आशीष व अंकित ने 2-2 विकेट व ईश्वर ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए लधौली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।लधौली से सबसे ज्यादा मोनू ने 45 गेदों में 105 रन सुरेश व अन्ना ने 14-14 रन बनाए । चम्पावत से प्रकाश ने 4 विकेट विशाल ने 2 गोपी व मोहित ने 1-1 विकेट लिए। मैच में निर्णायक पंकज कुल्याल व ललित बोहरा रहे। स्कोरर अनिल चंद अनिल कुल्याल आलोक बोहरा रहे ।आंखों देखा हाल कुन्दन बोहरा लक्ष्मण मेहता सुरज कुल्याल व त्रिलोक मेहता द्वारा सुनाया गया।मैच में मुख्य अतिथियो द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 51000रु साथ ही उपविजेता को ट्राफी व 21000 रु की धनराशि प्रदान की गई।साथ ही सरंक्षक भोला सिंह बोहरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीठा साहब द्वारा आयोजन को सफल बनाएं जाने हेतु मुकेश बोहरा पंकज कुल्याल अनिल चंद अनिल कुल्याल कुन्दन बोहरा ,लक्ष्मण मेहता ,प्रेम बोहरा भोला माहरा, ललित बोहरा अजय मेहता, अजय कुल्याल ,कुलदीप कुल्याल, प्रदीप नाथ गोस्वामी, मोहित बगोटी, डेनिस कुल्याल, रोबिन मेहता ,अमन बोहरा ,ललित बगौटी ,त्रिलोक मेहता इत्यादि का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।साथ ही भविष्य में क्षेत्र और भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने की बात कही जिससे स्थानीय खिलाड़ी आगे बढ़ सके और लधियाघाटी का नाम रोशन कर सके।लधियाघाटी प्रिमीयम लीग सीज़न 9 को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया
हैल्थ एण्ड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित लधियाघाटी प्रीमियम लीग सीज़न 9 का फाइनल मुकाबला आज चम्पावत व लधौली के बीच खेला गया। जिसमें चम्पावत ने लधौली को 7 रन से हराया।मैच में मैन ऑफ द मैच मोनू बोहरा रहे। मैन ऑफ द सीरीज विजय रावत रहे।लधौली के लिए मोनु की शतकीय पारी काम नहीं आ पाई।मैच में मुख्य अतिथि शंकर अधिकारी विधायक प्रतिनिधि लोहाघाट, सब इंस्पेक्टर बी सी पाण्डेय थाना रीठा साहिब, एसआई कुन्दन बोहरा ,प्रमोद खर्कवाल , सुरेश बोहरा ,अनिल वर्मा, ब्रिकम बोहरा, प्रकाश बगोटी, होशियार बोहरा , हयात राम दैनिक पत्रकार दीवान सिंह बडेला, रमेश परवाल , नवीन रसीला, हरीश जोशी, सुमित राणा , यशपाल बिष्ट , राकेश ढेक द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए राष्टगान के साथ मैच का शुभारंभ किया ।इससे पूर्व कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियो का बैच लगाकर स्वागत किया गया।मैच में चम्पावत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।चम्पावत से मोहित बगोटी ने 36 रन प्रमोद बडेला 25 रन शेखर ने 27 रन योगी 18 रन व संदीप ने 20 रन बनाए।वहीं लधौली से कपिल ने 03 विकेट आशीष व अंकित ने 2-2 विकेट व ईश्वर ने 1 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए लधौली ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।लधौली से सबसे ज्यादा मोनू ने 45 गेदों में 105 रन सुरेश व अन्ना ने 14-14 रन बनाए । चम्पावत से प्रकाश ने 4 विकेट विशाल ने 2 गोपी व मोहित ने 1-1 विकेट लिए। मैच में निर्णायक पंकज कुल्याल व ललित बोहरा रहे। स्कोरर अनिल चंद अनिल कुल्याल आलोक बोहरा रहे ।आंखों देखा हाल कुन्दन बोहरा लक्ष्मण मेहता सुरज कुल्याल व त्रिलोक मेहता द्वारा सुनाया गया।मैच में मुख्य अतिथियो द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 51000रु साथ ही उपविजेता को ट्राफी व 21000 रु की धनराशि प्रदान की गई।साथ ही सरंक्षक भोला सिंह बोहरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीठा साहब द्वारा आयोजन को सफल बनाएं जाने हेतु मुकेश बोहरा पंकज कुल्याल अनिल चंद अनिल कुल्याल कुन्दन बोहरा ,लक्ष्मण मेहता ,प्रेम बोहरा भोला माहरा, ललित बोहरा अजय मेहता, अजय कुल्याल ,कुलदीप कुल्याल, प्रदीप नाथ गोस्वामी, मोहित बगोटी, डेनिस कुल्याल, रोबिन मेहता ,अमन बोहरा ,ललित बगौटी ,त्रिलोक मेहता इत्यादि का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।साथ ही भविष्य में क्षेत्र और भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने की बात कही जिससे स्थानीय खिलाड़ी आगे बढ़ सके और लधियाघाटी का नाम रोशन कर सके।लधियाघाटी प्रिमीयम लीग सीज़न 9 को सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया