Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब/खूना बोरा को 5,/2 से दी मात 

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 31, 2024
मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन बनी पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब/खूना बोरा को 5,/2 से दी मात लोहाघाट के खूना बोरा में युवाओं के द्वारा मां पूर्णागिरि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आज गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब व खूना बोरा जूनियर्स के बीच खेला गया दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया लेकिन पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए खूना बोरा जूनियर्स को पांच के मुकाबले दो गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया आज के मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता नवीन सिंह बोहरा व विशिष्ट अतिथि विनोद मेहरा ,पुष्कर बोरा ,सुनील रौतेला, जीवन मेहता ,मुकेश बोरा, पुष्कर मेहरा ,जीवन बिष्ट आदि के द्वारा किया गया सभी अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने को कहा तथा प्रतियोगिता के आयोजक युवाओं के प्रयासों की सराहना की तथा युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए तथा सीमित संसाधनों व छोटे से खेल मैदान के होने के बावजूद भी युवाओं के द्वारा कराई गई शानदार प्रतियोगिता के लिए युवाओं की सराहना की गई युवाओं के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समस्त सहयोगियों व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया वहीं क्षेत्र पंचायत खूना बोरा के युवाओं ने गांव में एक बेहतर खेल मैदान बनाने के लिए प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की    

जरूरी खबरें