Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

लोहाघाट के पाटन हाइडिल में सुबह सुबह भीषण जाम से यातायात रहा बाधित।

लोहाघाट के नेहरू पार्क में 17 से 22 अक्टूबर तक लगेगी आतिशबाजी की दुकाने।

लोहाघाट:पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया

रिपोर्ट: जगदीश जोशी : मिस्टर चंपावत बने सुमित तड़ागी लड़ीधुरा में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता। हिमांशु बोहरा बने मस्क्यूलर मेंन

Laxman Singh Bisht

Sun, Oct 5, 2025

मिस्टर चंपावत बने सुमित तड़ागी लड़ीधुरा में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता। हिमांशु बोहरा बने मस्क्यूलर मेंन

बॉडी बिल्डरों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग।

दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे ने किया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।बाराकोट के लड़ीधुरा में लड़ीधुरा सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी की दिशा निर्देश में चल रहे लड़ीधुरा महोत्सव में आज रविवार शाम को जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन चंपावत के अध्यक्ष डॉ योगेश चतुर्वेदी व सचिव नरेश कनौजिया के दिशा निर्देश पर नशा मुक्ति का संदेश देते हुए बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नमीगिरामी बॉडी बिल्डरों के द्वारा प्रतिभाग कर शरीर सौष्ठव का शानदार प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की तादात में दर्शक मौजूद रहे ।दर्शकों के द्वारा तालियां बजाकर बॉडीबिल्डरों का उत्साहवर्धन किया गया। बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन के अध्यक्ष डॉ योगेश चतुर्वेदी व सचिव नरेश कनोजिया ने बताया प्रतियोगिता में सुमित तड़ागी को मिस्टर चंपावत के खिताब से नवाजा गया तथा मस्कुलर मेन चंपावत हिमांशु बोरा, मिस्टर हरक्यूलिस कमल किशोर ,एसथेटिकस किंग का खिताब पंकज भंडारी को मिला। उन्होंने बताया कार्यक्रम में बॉडीबिल्डिंग गेस्ट के रूप में पंकज कुमार ने युवाओं को नशा मुक्त रहने तथा शरीर को स्वस्थ व मजबूत बनाने का संदेश दिया कहा नसा करना हो तो अपने शरीर को बनाने का करो। तथा अपने शारीरिक सौष्ठव का शानदार प्रदर्शन किया। बॉडी बिल्डरों की बॉडी देख दर्शकों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं का दिल भी बॉडी बिल्डरों की तरह बॉडी बनाने को मचलने लगा। सभी बॉडी बिल्डरों को सांस्कृतिक मंच की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस दौरान सीओ चंपावत शिवराज सिंह राणा, सूचना अधिकारी धीरज कार्की,भाजपा प्रदेश मंत्री निर्मल महरा, ब्लॉक प्रमुख सीमा आर्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश बिष्ट, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,प्रकाश राय हरगोविंद मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें