Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

चंपावत:राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में होली विजडम स्कूल का रहा जलवा तीन छात्रों ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चंपावत:के0 एन 0गोस्वामी ने संभाला चंपावत के अपर जिलाधिकारी का पदभार, जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं।

राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव में चंपावत का जलवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान

: लोहाघाट:मुख्यमंत्री आवास में होली गायन करेंगी कोली ढेक की महिला होलियार / होली मिलन कार्यक्रम में किया शानदार होली गायन/  50 हजार की इनामी धनराशि से हुई सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Tue, Mar 11, 2025
मुख्यमंत्री आवास में होली गायन करेंगी कोली ढेक की महिला होलियार होली मिलन कार्यक्रम में किया शानदार होली गायन 50 हजार की इनामी धनराशि से हुई सम्मानित लोहाघाट क्षेत्र की प्रसिद्ध कोली ढेक की महिला होली टीम इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास देहरादून में जाकर होली गायन करेंगी खुद मुख्यमंत्री धामी की पत्नी गीता धामी के द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री आवास में होली गायन के लिए आमंत्रित किया है होली टीम संयोजन अलका ढेक ने बताया कल बुधवार को कोली ढेक की महिला होली टीम देहरादून को रवाना होगी तथा गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में होली गायन करेंगी कहा यह उनके गांव व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है वही आज खंड विकास कार्यालय लोहाघाट में खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी के दिशा निर्देश पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने किया कार्यक्रम में अलका ढेक के नेतृत्व में कोली ढेक व पाटन की महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक होली व झोड़ो का गायन किया गया वहीं महिला होलियारों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने महिला होलियारो के साथ कदम से कदम मिलाकर होली गायन किया कहा कोली ढेक की महिलाएं हमारी संस्कृति को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है इस दौरान ब्लॉक प्रशासक नेहा ढेक ने कोली ढेक की शिवनिधि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्साह वर्धन तथा क्षेत्र की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार की धनराशि का चेक भेट किया कहा उन्हें खुशी है कि महिलाएं मुख्यमंत्री आवास में होली गाकर काली कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है मालूम हो कोली ढेक की महिला होली टीम काली कुमाऊं की सर्वश्रेष्ठ टीम है इन महिलाओं को देखकर ही अब अन्य गांव में भी महिलाएं होली गायन को लेकर आगे आ रही है इस दौरान तहसीलदार जगदीश नेगी ,महेंद्र ढेक,सरिता अधिकारी, ललित खोलिया सहित कई लोग मौजूद रहे    

जरूरी खबरें