Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण। नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

लोहाघाट:पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड के हाईटेक शौचालय को संचालित करने की उठी मांग। बरसों से सफेद हाथी बना हुआ है सुलभ

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : अल्मोड़ा:सल्ट क्षेत्र में मिले जैलेटिन ट्यूब मामले में पाटी के एक और अभियुक्त को पुलिस टीम ने धर दबोचा।

Laxman Singh Bisht

Thu, Nov 27, 2025

सल्ट क्षेत्र में मिले जैलेटिन ट्यूब मामले में पाटी के एक और अभियुक्त को पुलिस टीम ने धर दबोचा।

पाटी के एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस। जिलेटिन का पाटी कनेक्शनएसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पिंचा के द्वारा थाना सल्ट क्षेत्र में 161 संदिग्ध जैलेटिन ट्यूब बरामदगी मामले में प्रकाश में आये संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिये गये थे।अल्मोड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधि0 /288 बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी निवासी पाटी (चंपावत )को 26 नवंबर को भिकियासैण से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 03 किमी0 लम्बी रोड निमार्ण का कार्य लिया था। जिसमें प्रशान्त कुमार विष्ट निवासी - गरसाड़ी , पाटी , जिला चम्पावत और में पार्टनर थे। निर्माणाधीन रोड में चट्टान काटने के लिये मैंने अपने ठेकेदार पिताजी से जैलेटिन ट्यूब ली थी। वर्तमान में पिता जी का निधन हो चुका है। इस मामले में पुलिस पूर्व में ही प्रशांत बिष्ट निवासी पाटी को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस टीम में निरीक्षक भुवन जोशी, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा, अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष देघाट / विवेचक, कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष सल्ट,उ0नि0 , बृजमोहन भट्ट, कोतवाली रानीखेत,कानि0 कमल गोस्वामी, कोतवाली रानीखेत,कानि0 सुरेन्द्र सिंह, थाना सल्ट,कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 इरशाल उल्ला, एसओजी अल्मोड़ा,हेड कानि0 अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 गणेश पाण्डे, एसओजी अल्मोड़ा,कानि0 चन्दन सिंह, एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।

जरूरी खबरें