Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:हल्द्वानी के नागपाल ट्रेडर्स पर लोहाघाट के आनंद सिंह अधिकारी का हुआ अधिकार 

Laxman Singh Bisht

Sat, Jun 1, 2024
हल्द्वानी के नागपाल ट्रेडर्स पर लोहाघाट के आनंद सिंह अधिकारी का हुआ अधिकार हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित बहुचर्चित प्रॉपर्टी नागपाल ट्रेडर्स पर अब लोहाघाट के प्रमुख कारोबारी भाजपा नेता व बीआईटीएम के निदेसक आनन्द सिंहअधिकारी का कब्जा हो गया है ऑनलाइन ऑक्सन में बोली लगाकर आनंद सिंह अधिकारी ने यह प्रॉपर्टी अपने नाम की उन्होंने प्रॉपर्टी के लिए 18 करोड़ 5 लाख रुपए की बोली लगाई थी जानकारी के मुताबिक बरेली रोड स्थित प्रॉपर्टी नागपाल ट्रेडर्स की अप्रैल माह में डीआरटी( ट्रिब्यूनल) ने ऑक्सन निकला था गुरुवार 30 जून को पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार ने आनंद सिंह अधिकारी को प्रॉपर्टी पर कब्जा दिलाया वर्तमान में प्रॉपर्टी की कीमत बाजार रेट के मुताबिक करीब 40 से 50 करोड रुपए बताई जा रही है इस मौके पर आनंद सिंह अधिकारी उनके पिता प्रदेश के जाने माने बिल्डर दिलीप सिंह अधिकारी ,भाई अमर सिंह अधिकारी सुरेश जोशी, चंदन अधिकारी ,दिनेश बिष्ट,पीएनबी के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार मौजूद रहे मालूम हो बरेली रोड स्थित चर्चित नागपाल ट्रेडर्स की यह प्रॉपर्टी बैंक ऋण नहीं चुका पाने के कारण पंजाब नेशनल बैंक ने ईसे अटैच कर लिया था जिसकी डीआरटी के माध्यम से कई बार नीलामी की गई कारोबारी आनंद सिंह अधिकारी ने प्रॉपर्टी को अपने नाम किया जल्द इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी वहीं क्षेत्र वासियों ने  आनंद सिंह अधिकारी को शुभकामनाएं दी है

जरूरी खबरें