: गंगोलीहाट में ठीक फेरों से पहले पहुंच कर पुलिस ने रुकवाई नाबालिक की शादी बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात

Laxman Singh Bisht
Thu, Apr 27, 2023गंगोलीहाट मे पुलिस ने रुकवाई नाबालिग की शादी
गंगोलीहाट तहसील के जरतोला चिमटा गांव में पुलिस ने एक 15 साल की किशोरी का विवाह एन फेरों के वक्त पर पहुंचकर रुकवा दिया करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंची पुलिस टीम ने फेरों की रस्म से पहले नाबालिक का विवाह होने से बचा दिया तथा दोनों पक्षों के लोगों की काउंसलिंग के बाद वर पक्ष को बिना दुल्हन के बारात लेकर वापस अपने गांव बुंगली लौटना पड़ा गंगोलीहाट के बाल विकास अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि जरतोला चिमटा गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़की का विवाह जबरदस्ती करवाया जा रहा है सूचना पर थानाध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव की ओर रवाना हुई गंगोलीहाट से 35 किलोमीटर दूर गाड़ी से पहुंचने के बाद पुलिसकर्मी करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे एसओ मंगल सिंह ने बताया कि मंडप में विवाह कार्यक्रम चल रहा था और फेरों की तैयारी चल रही थी पुलिस ने फेरो से पहले नाबालिक का विवाह रुकवाया तथा दुल्हन के जन्म प्रमाण पत्र की जांच करी
एसओ ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर दुल्हन की उम्र 15 वर्ष 4 माह पाई गई पुलिस ने दोनों पक्षों के परिवार की काउंसलिंग करते हुए उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी उन्होंने बताया यह कार्य कानूनन जुर्म है जिसके बाद दोनों परिवारों ने अपनी गलती मानते हुए लड़की के बालिग होने पर यह विवाह करने की बात पुलिस से कहीं जिसके बाद बर पक्ष बिना दुल्हन के वापस अपने गांव बुंगली को लौट गया

