Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट:सांस्कृतिक उत्सव के तहत लोहाघाट में शानदार बाल रामलीला का किया गया मंचन बाल कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की बटोरी तालियां

Laxman Singh Bisht

Sun, Jan 21, 2024
सांस्कृतिक उत्सव के तहत लोहाघाट में शानदार बाल रामलीला का किया गया मंचन बाल कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की बटोरी तालियां 22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक उत्सव के तहत चंपावत जिले मे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं । तो वही रविवार को जिले के लोहाघाट मे इस अवसर पर रामलीला मंच में बाल रामलीला का आयोजन किया गया श्री राम सेवा सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष जीवन मेहता के निर्देश में आयोजित बाल राम लीला का एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने शुभारंभ किया लीला मे बाल कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ की लीला का शानदार मंचन किया गया बाल रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे वहीं बाल कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश शाह का रहा। वही श्री राम सेवा सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि अयोध्या मे प्रभु राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के अवसर पर लोहाघाट में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूजा पाठ, स्वच्छता व आज बाल रामलीला का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कल सोमवार को इसी क्रम में नगर के विभिन्न मंदिरों में सुंदर कांड तथा सांस्कृतिक उत्सव के बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को राम मन्दिर में 2100 दीप जलाए जाएंगे तथा 23जनवरी को पूरे शहर में प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जायेगी । उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से श्री राम की शोभायात्रा में शामिल होने की अपील करी है रामलीला में कैलाश बगोली ,आनंद पुजारी, रोहन राजपूत आदि के द्वारा सहयोग किया गया तथा इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ,एडवोकेट नवीन मुरारी ,डी डी पांडे ,सतीश चंद्र पांडे किरन पुनेठा, निर्मला अधिकारी, रेनू गढ़कोटी, पिंकी फर्त्याल,प्रकाश चंद्र पुनेठा प्रहलाद सिंह मेहता ,शैलेंद्र राय, नवीन खर्कवाल, गणेश दत्त खर्कवाल,राजू भैया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे वही रामलीला में राम के पात्र नवनीत पांडे ,लक्ष्मण हरदयांश पांडे ,सीता मानवी अधिकारी ,जनक भास्कर भाकुनी, विश्वामित्र दीपांशु बोरा, परशुराम जतिन , सुनैना रुचिका मेहरा ,मंत्री आशीष मेहता, रावण आशीष सिंह ,बाणासुर विकास कुमार तथा द्वारपाल गौरव के द्वारा शानदार अभिनय किया गया वही बाल कलाकारों के शानदार अभिनय की दर्शकों के द्वारा काफी सराहना करी गई

जरूरी खबरें