रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:डीएम के निर्देश तत्काल कार्रवाई: तड़ीगाँव-रावलगाँव मोटर मार्ग मलबामुक्त होने की दिशा में*
Laxman Singh Bisht
Wed, Nov 26, 2025
डीएम के निर्देश तत्काल कार्रवाई: तड़ीगाँव-रावलगाँव मोटर मार्ग मलबामुक्त होने की दिशा में
बाराकोट ब्लॉक में तड़ीगाँव-रावलगाँव मोटर मार्ग पर कनियाना के पास आपदा से जमा हुए भारी मलबे का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हितेश कांडपाल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग लोहाघाट ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मार्ग में पड़े मलबे को जेसीबी व ट्रकों की मदद से हटाकर निर्धारित डंपिंग एरिया में डाला जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मार्ग पूर्णतः साफ होकर आवागमन सुगम हो जाएगा।